नरसिंहपुर में थाना प्रभारी पर अधिवक्ताओं से अभद्रता के लगे आरोप
नरसिंहपुर कोतवाली में पदस्थ टीआई अमित धानी ने एक फरियादी के साथ आए हुए अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा से ना केवल अभद्रता से बात की बल्कि इस अभद्रता की शिकायत पर आए साथ आए पदाधिकारियों अध्यक्ष मुकेश शर्मा और सचिव शरद शर्मा से भी अभद्र व्यवहार किया, उक्त आशय का आरोप जिला अधिवक्ता संघ ने लगाया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पक्षकार के साथ पहुंचे अधिवक्ता से टी आई अमित दानी ने ना केवल अभद्रता की बल्कि उनके काले कोट पहनने को लेकर कटाक्ष किया जिसकी शिकायत अधिवक्ता ने अधिवक्ता संघ में कि जहां से पदाधिकारियों के साथ पहुंचे अधिवक्ताओं ने टीआई से चर्चा करना चाहा परंतु अधिवक्ताओं के अनुसार टीआई ने उनसे भी सख्त लहजे में बात की एवं यह कह दिया कि मैं अपने मां बाप की नहीं सुनता तो आपकी कैसे सुने ।
उल्लेखनीय है कि टी आई अपने व्यवहार को लेकर पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं वहीं इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने का विचार कर लिया है , तथा इस बाबत एक शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है ।