RKCT Laboratory Private Limited में फहरा तिरंगा
आज हमारा देश भारतवर्ष एक स्वाधीन देश के रूप में अपनी आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है l इस पावन दिवस के अवसर पर RKCT Laboratory Private Limited द्वारा लैब के प्रांगण में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया गया l इस भव्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रैगवां वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती अर्चना सिसोदिया थीं एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्या महोदय श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमान वी. के. शर्मा, रिटायर्ड एडीशनल चीफ इंजीनियर, WCR (इंडियन रेलवे), श्री चगन पटारिया, रिटायर्ड एडीशनल मैनेजर भिलाई स्टील प्लांट, संस्था के सीईओ श्री के. सी. खटीक, श्रीमती अनीता तोमर, डायरेक्टर श्री रविंद्र तोमर, श्री आदित्य चक, गरिमामय उपस्थिति रही l संस्था के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर रैगवां स्कूल के छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे l