मतदान कर्मचारियों के मानदेय का अतिशीघ्र हो भुगतान- शिक्षक कांग्रेस
जबलपुर/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने के बावजूद मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।13जुलाई को अंतिम चरण का मतदान भी संपन्न होने वाला है।कुछ कर्मचारियों की तीसरी बार भी निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी लग गई है।शिक्षक/कर्मचारी अपने स्वयं के पैसे खर्च कर निर्वाचन कार्य संपन्न करा रहे हैं।विगत लोकसभा चुनाव मे भी निर्वाचन कार्य कराने वाले कर्मचारियों को उन्हें प्राप्त होने वाले मानदेय का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया था।इस निर्वाचन प्रक्रिया में भी भुगतान मे विलंब से कर्मचारियों, शिक्षकों मे संशय की स्थिति बनी हुई है।मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी, अनिल खंपरिया, कोमल शुक्ला, बलराम बर्मन, राकेश पटेल, अश्विनी उपाध्याय, विकास उपाध्याय, राधापुरूषोत्तम पांडेय, प्रीति चौहान, कार्तिका गुप्ता, मीनाक्षी तिवारी, रूपाली श्रीवास्तव, ब्रजकिशोर गर्ग,मनीष पटेल, महेंद्र पटेल, नारायण मिश्रा, ओ पी मांझी, संजीव शर्मा, रामनिरंजन दुबे, अशोक तिवारी, गोपाल कोल आदि ने अतिशीघ्र मतदान कर्मचारियों को निर्धारित मानदेय का भुगतान करने की मांग की है।