दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया साफ- राजधानी में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा आगे
नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला तेजी से फैल रहा है. लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कहीं फिर से लॉकडाउन (Lockdown) ना लगा दिया जाए. लेकिन इस आशंका को केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने विराम दे दिया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि दिल्ली में अब लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन की अटकलें सुनने को मिल रही है. लेकिन लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सत्येंद्र जैन ने यह बात कही.
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जाए. कोर्ट में 30 जून तक लॉकडाउन आगे बढ़ाने की मांग की गई ती. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1877 नए मरीज सामने आए जो एक दिन में कोरोना मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यह पहली बार है कि जब दिल्ली में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले एक दिन में आए हैं. इससे पहले तीन जून को सबसे ज्यादा 1513 मामले सामने आए थे.
वहीं शुक्रवार को देश में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले शुक्रवार को पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए. इसी के साथ भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 हो गए हैं, जबकि संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है.