इसाई मिशनरी के बिशप पीसी सिंह के घर पर ईओडब्ल्यू की रेड में मिले 1 करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी , 18 हजार विदेशी मुद्रा बरामद
♦ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन / जबलपुर EOW की टीम ने पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफि स पर सुबह छपा मारा । शुरुआती जाँच में उनके पास 1 करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी के अलावा 18 हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा भी मिली है। बिशप पर सोसायटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। जिसे उन्होंने निजी कामों में खर्च किया और धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मर्जी से बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का आरोप भी है।
चेयरमैन दा बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करना तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप लगाये गये थे । जाँच में शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच लगभग 2,70,00,000/- रूपये ( दो करोड़ सत्तर लाख रूपये) की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुरुपयोग करना तथा स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये गये। शिकायत जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पी. सी. सिंह, बी. एस. सोलंकी, तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड संस्थाएं जबलपर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया | प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक श्रीमति विशाखा तिवारी द्वारा की जा रही है । बिशप पीसी सिंह के खिलाफ लंबे समय से न केवल शिकायतें की जा रही थीं, बल्कि उनके खिलाफ कई मामले भी अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और रकम की हेराफेरी सहित जमीनों के मामले शामिल हैं |
उल्लेखनीय है कि प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं गबन की राशि से अर्जित संपत्तियों की जानकारी जुटाने हेतु मान न्यायालय से विधिवत् सर्च वारंट प्राप्त कर बिशप पी. सी. सिंह के निवास स्थान बिशप हाउस, म.नं. 2131 नेपियर टाउन, जबलपुर एवं कार्यालय 2272, नेपियर टाउन, जबलपुर में तलाशी कार्यवाही ई. ओ. डब्ल्यू की टीम द्वारा प्रारंभ की गई, जो जारी है टीम बिशप के घर और ऑफि स से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बडिय़ों के दस्तावेज खंगाल रही है। टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी हैं।
♦ इनका कहना है …
शिकायत पर बिशप पी. सी. सिंह के घर और कार्यालय में छपे की कार्रवाई की गई है | घर की तलाशी पूर्ण हो चुकी है जिसमे बड़ी मात्रा में संपत्तियों में निवेश के और कई प्रकरणों में जुड़े हुए दस्तावेज बरामद हुए हैं | नगद राशि के साथ विदेशी मुद्रा भी मिली हैं | इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है | अभी कार्यालय की तलाशी जारी है |
♦ देवेन्द्र प्रताप सिंह ( पुलिस अधीक्षक EOW )