पुणे में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगे नारे,.. 60 PFI समर्थकों पर केस दर्ज, हिरासत में कई आरोपी
■ By- Vilok Pathak
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन/ पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सैंकड़ों पीएफआई(PFI)समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए प्रदर्शन करने के लिए रियाज सैय्यद नाम के एक व्यक्ति के साथ 60-70 पीएफआई कार्यकर्ताओं (PFI Cadres) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 141, 143, 145, 147,149 (सभी गैरकानूनी विधानसभा से संबंधित), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 341 (गलत संयम) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
देश भर में अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पुणे में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सैंकड़ों पीएफआई(PFI)समर्थकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वहां संगठन के कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया वहीं 60 के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। वहीं नारेबाजी के बाद तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने पहले आयोजकों को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करने का नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया।
पुणे (Pune) के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि ये वीडियो पुणे के नाम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. ये वीडियो कहां का है और किसने वायरल किया है? इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो में जो आवाजें हैं, वो एडिट करके तो नहीं डाली गई है? बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra ) के अलावा कई दूसरे राज्यों में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नाम के इस्लामिक आतंकी संगठन के खिलाफ छापेमारी की गई है ।