टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश का पहला नगर निगम जिसमें अत्याधुनिक टर्नटेबल लैडर मशीन (बचाव वाहन) फायर बेड़े में हुआ शामिल

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, अध्यक्ष रिंकू विज, और नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने किया अवलोकन

जबलपुर / मध्यप्रदेश का पहला नगर निगम जबलपुर है जहॉं आज बड़ी सौगात के रूप में आकस्मिक अग्नि आपदाओं एवं आपात स्थितियों से आसानी से निपटने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए टर्न टेबल लैडर मशीन के रूप में संस्कारधानी के नागरिकों को मिली है। नगर निगम के अग्नि शमन विभाग के बेड़े में शामिल अत्याधुनिक टर्नटेबल लैडर मशीन का अवलोकन महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज एवं नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महापौर, अध्यक्ष एवं नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि संस्कारधानी के नागरिकों की सुख, शांति एवं समृद्धि की हम सब कामना करते हैं और उनके हित के लिए जो भी बेहतर प्रयास हो सकते हैं वे सारे प्रयास हम सभी मिलकर पूर्ण करने में लगे हैं। संस्कारधानी में यदि कभी कोई आकस्मिक रूप से अग्नि दुर्घटना अथवा अन्य कोई आपात स्थिति निर्मित होती है तो ऐसी स्थितियों से निपटने एवं राहत तथा बचाव कार्य के लिए यह टर्न टेबल लैडर मशीन बहुत ही कारगर एवं उपयोगी साबित होगी।
महापौर ने बताया कि यह फायर फाइटिंग मशीन से 56 मीटर की ऊॅचाई तक रेस्क्यू कर बहुमंजिला इमारतों में अग्नि दुर्घाटनाओं की स्थिति को काबू कर सकती है और जान-माल की रक्षा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅंचाने का कार्य कर सकती है। उन्होंने बताया कि जबलपुर संस्कारधानी के लिए यह मशीन सौगात के रूप में साबित होगी और इसका संचालन शहर हित में किया जाकर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। महापौर, अध्यक्ष एवं नेताप्रतिपक्ष ने मशीन के अवलोकन करने के पूर्व पूजन अर्चन की और विभागीय प्रमुख कुसाग्र ठाकुर एवं राजेन्द्र पटैल को इस मशीन का बेहतर रखरखाव, सुरक्षात्मक संचालन एवं सार्थक उपयोग करने की शुभकामनाएॅं दी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close