कोरोना वायरस: जिस मौलाना साद की महीनों से नहीं मिली कोई खबर, CCTV कैमरे में हुआ कैद
Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज मामले का मुख्य आरोपी तथा तबलीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद काफी दिनों से गायब है. इस बीच वह शुक्रवार को दिल्ली में जाकिर नगर की अबू बकर मस्जिद में सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. रिपोर्ट के अनुसार, मौलाना साद कई महीनो बाद मस्जिद जाते वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मौलाना मोहम्मद साद अपने करीब 20 सहयोगियों के सुरक्षा घेरे में अबू बकर मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचा था. वह तब्लीगी जमात मामला सामने आने के बाद पहली बार घर से बाहर निकला था. जब से मौलाना साद पर FIR दर्ज हुआ है, तब से ही मौलाना साद जाकिर नगर के घर में कैद था.
मौलाना साद पर आरोप लगा है कि उसने मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जलसे का आयोजन करवाया था. इस जलसे में काफी संख्या में देश-विदेश से जमाती शामिल हुए थे. इसके बाद ये जमाती पूरे देश में फैल गए थे. इन जमातियों की वजह से देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़े. इसके बाद देशभर के कई राज्यों में जमाती पकड़े गए थे.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. उसकी कोरोना रिपोर्ट न मिलने के कारण अभी तक साद से पूछताछ नहीं हो पाई है. उसने अपनी कोरोना रिपोर्ट अबी तक क्राइम ब्रांच को सौंपी नहीं है, इसके अलावा वह क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शामिल नहीं हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मरकज केस से जुड़े 6 आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है.