गुजरात में लगातार दूसरे दिन भूकंप, कच्छ, पाटण और राजकोट में कई मकानों में दरारे पड़ी
अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ में आज (सोमवार) दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर फिर एक बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है। रविवार रात सवा आठ बजे से सोमवार दोपहर तक यहांं भूकंप के 13 झटके दर्ज किए गए हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक कच्छ में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। बीती रात्रि 8 बजे भी गुजरात में भूकंप का एक तेज झटका लगा था। इस प्रकार लगातार आ रहे भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप के चलते कच्छ, राजकोट में कई मकानों में ददार पड़ गई है।
इंडियन सिस्मॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (Indian Institute of Scientific Research) के मुताबिक रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भूकंप (Earthquake) के करीब 13 झटके गुजरात (Gujarat) ने महसूस किए हैं। भूगर्भ वैज्ञानिकों का मानना है कि जमीन के गर्भ में हलचल होने से यह झटके लग रहे हैं। भूकंप (Earthquake) के लिए जिम्मेदार यह प्लेट एक बार फिर भूगर्भीय हलचल कर रही है। वैज्ञानिक गुजरात में भूकंप के ओर झटके लगने की चेतावनी दे रहे हैं। सोमवार दोपहर आए भूकंप (Earthquake) का केंद्र भी भचाउ से 15 किमी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप का केंद्र भी भचाउ ही था।