गौर नदी के बाढ़ का पानी बरगी दायीं नहर में घुसने से सिहोरा, उमरियापान में अलर्ट
एस.डी.एम. ढ़ीमरखेड़़ा नें जारी किया अलर्ट
NEWS INVESTIGATION / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
कटनी – ढीमरखेड़ा की एस.डी.एम विंकी सिंहमारे उइके ने जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर ऐहतियातन दायीं तट मुख्य नहर मे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नहर के तटीय ग्रामों में सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया है। गांवों में कोटवार से मुनादी कराई गई है। पटवारी, सरपंच व सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे सावधान व सतर्क रहें सुरक्षित व पर्याप्त दूरी बनाकर रहें आपात स्थिति पर तत्काल एस.डी.एम कार्यालय सहित मैदानी अधिकारियों को सूचित करें।
उल्लेखनीय है की जबलपुर – सिहोरा एवं मझौली सहित कटनी क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण दांयी तट मुख्य नहर में बाढ़ की स्थिति निर्मित होनें तथा मुख्य नहर के कि.मी. 30 पर गौर नदी के बाढ़ का पानी मुख्य नहर के बैंक को तोडकर नहर में प्रविष्ट होनें के कारण बाढ़ की स्थिति और बढनें की संभावना व्यक्त की है।
नर्मदा घाटी विकास संभाग क्रमांक 4 सिहोरा जिला जबलपुर के कार्यपालन यंत्री श्री ए.के.तिवारी नें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजस्व अनुविभाग ढ़ीमरखेड़ा कटनी को पत्र के माध्यम से गौर नदी के नहर में प्रविष्ट हुए पानी को उक्त दोनों स्केप चैनलों के द्वारा नदी एवं नालों में निकालनें के कारण गुरूवार को उमरिया पान, टोला, बरौदा, पकरिया,पड़रिया खुर्द, देवरी मंगेला एवं बिछिया आदि ग्रामों मे एवं उनके आसपास बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने एवं आवागमन बाधित हाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त संबंधित ग्रामों तथा थाना प्रभारियों को सूचना देते हुए अलर्ट जारी करनें का अनुरोध किया गया है।
कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास संभाग कटनी की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेडा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उमरिया पान एवं सिलोंडी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सहित ढीमरखेडा, उमरियापान एवं सिलोंडी के थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर उक्त क्षेत्र के संबंधित ग्रामों में हल्का पटवारी, पुलिस बीट प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, ग्राम कोटवारों के माध्यम से उक्त सूचना का अलर्ट करानें के निर्देश दिए है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देने तथा सभी अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए है।
नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा अतिवृष्टि के कारण नहर में बढे़ हुए पानी को मुख्य नहर के कि.मी. 83.50 पर स्थित स्कैप चैनल द्वारा प्रवाहित किया जा रहा है तथा कि.मी. 98.00 पर स्थित भी स्थित स्कैप चैनल द्वारा कटकरी नाला में प्रवाहित किया जा रहा है।