Uncategorizedटॉप न्यूज़

जबलपुर में होगा युवाओं का बौद्धिक महाकुंभ : यंग थिंकर्स फोरम द्वारा पोस्टर लॉन्च

@Vilok Pathak 

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

यंग थिंकर्स फोरम द्वारा आज जबलपुर के संस्कृति सभागार में ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव’ के पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलगुरु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव के पोस्टर, टीज़र, वेबसाइट और ब्रोशर का विमोचन हुआ। साथ ही फोरम की जबलपुर टीम की आधिकारिक घोषणा हुई। इस आयोजन में नगर के गणमान्य प्रबुद्धजन व युवा सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में फोरम के यश भार्गव ने बताया कि फोरम का उद्देश्य युवाओं को पराधीन विचार से मुक्त करने व भारतीय दृष्टि प्रदान करना है। युवाओं के बौद्धिक परिष्कार हेतु फोरम द्वारा वर्ष भर अनेक नियमित गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

मुख्य अतिथि मंत्री इंदर परमार ने कहा कि यंग थिंकर्स फोरम प्रबुद्ध युवाओं को एक मंच पर लाने का अभिनव प्रयास है। इस अनूठी पहल में मध्य प्रदेश शासन सभी युवाओं के साथ है। भारत की ज्ञान-विज्ञान की उज्जवल परंपरा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है यह युवा पुनः भारत को विश्व गुरु बनाएंगे। उन्होंने दिसंबर में आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव के लिए अपनी शुभकामना भी दी।

दिसंबर में आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव’, ऑनलाइन निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं युवा’

यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का आयोजन इस वर्ष 28 और 29 दिसंबर को जबलपुर में किया जाना है। इसके विषय में बताते हुए फोरम के निर्देशक आशुतोष ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा ऑनलाइन निशुल्क पंजीयन www.youngthinkersforum.com पर सकते हैं।

इस आयोजन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल यूनिवर्सिटी और मंगलायतन यूनिवर्सिटी के कुलपतियों, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल, प्रशांत पोल, आनंद स्प्रे, सहित अन्य संस्थानों के अधिष्ठाता भी उपस्थित रहे।

1176 51

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close