आजादी के अमृत महोत्सव के चलते आयोजित जागरूकता शिविर में न्यायाधीश ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं
जबलपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक अखिल भारतीय जागरूकता एवं प्रसार कार्यक्रम श्री नवीन कुमार सक्सेना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम घुंसोर व मंगेली में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जिला प्रषासन के सहयोग से आमजन को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के अतिरिक्त शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणजन की मुख्य समस्या थी कि, उनके बीपीएल कार्ड, राषन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र नहीं बन रहे है, इस संबंध में षिविर में उपस्थित स्थानीय सरपंच व पंचायत सचिव को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। षिविरों के दौरान उपस्थित ग्रामीणजन से यह अपील भी की गई कि, यदि उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे, जिसे विधिक सहायता की आवष्यकता है, तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी अवष्य दें।
उक्त षिविर में मुख्य रूप से श्री मनीष सिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एम0 जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री झारिया पीसीओ, पैरालीगल वालेंटियर्स, सरपंच, सचिव आदि की सहभागिता रही।