भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़का आक्रोश, प्रदर्शन, कार्यवाही की मांग
News Investigation "The Real Truth Finder"

@vilok pathak
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ विगत 13 मार्च के दिन एक कांग्रेस पार्टी की रेखा विनोद जैन नामक महिला अपनी विकृत मानसिकता दिखाते हुए बहुत समय से हिन्दू विरोधी टिप्पणी करती रही है । यह महिला कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदारी पदों पर रहते हुए इनके द्वारा सोच समझकर ही ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी जो हिन्दू धर्म एवं क्षत्रिय समाज पर की गई सोशल मीडिया फेसबुक पर अनर्गल टिप्पणी की गई । इसके विरोध में ब्राम्हण समाज उद्धेलित हो गया। जिसके चलते पंडित हीरा रोहित तिवारी, अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी, प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद , प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा, आचार्य परिषद , ब्राह्मण एकता मंच, हिन्दू राष्ट्र समिति परशुराम युवा महासभा, हिन्दू धर्म सेना सहित अनेक संघठनों द्वारा जबलपुर के लॉर्डगंज थाना पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भगवान परसुराम जी पर आपत्तिजनक और धार्मिक मिथ्या वाली पोस्ट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज या जाति के संत और उनके पूज्य आराध्य भगवान का अपमान करने का साहस नही करें l जबकि सभी समाजिक कार्यर्ताओं ने भगवान परसुराम जी के अपमान जनक पोस्ट कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसका प्रदर्शनकारियों में खासा आक्रोश देखा गया है l
इस विरोध प्रदर्शन में कपिल दुबे, अधिवक्ता अखिलेश उपाध्याय, पंडित के के शर्मा, शक्ति शुक्ला, अभय शुक्ला, अरुण पाण्डेय, पंडित लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती भगवती भारद्वाज, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती गीता अवस्थी, एडवोकेट शांति तिवारी, श्रीमती गीता अवस्थी, श्रीमती अर्पिता उपाध्याय, सीमा पचोरी, अभिजीत पाठक, नारायण मिश्रा, अर्पित ठाकुर, मंजू दुबे, जगदीश दुबे, अधिवक्ता सिद्धार्थ शुक्ला, रीना दीक्षित, पवन जैन, सत्येंद्र मिश्रा, श्रवण शास्त्री, रामभक्त शास्त्री, सुदामा महाराज, गोलू भटनागर, सौरभ गुप्ता, वैभव मिश्रा सहित सभी सामाजिक प्रतिनिधियों एवं विप्र समाज की उपस्थिति थी l जिसमे महासभा, आचार्य परिषद , ब्राह्मण एकता मंच, हिन्दू राष्ट्र समिति परशुराम युवा महासभा, हिन्दू धर्म सेना सहित विभिन्न संगठनों ने एक साथ प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की है जिससे विप्र समाज के आराध्य का अपमान किया गया है।