जबलपुर को बनाएंगे स्वच्छ और सुंदर और गतिमान शहर :- डॉ जामदार
भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया उत्तर विधानसभा के वार्डो में जनसंपर्क

जबलपुर। मूलभूत सुविधाओं के साथ ही हमारा प्रयास होगा कि शहर को स्वच्छ सुंदर और गतिमान बनाये इसके लिए आपके सहयोग की आवश्यकता हमे है यह बात भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार ने उत्तर विधानसभा के कुशाभाऊ ठाकरे एवँ चन्द्रशेखर आज़ाद मंडल के अंतगर्त वार्डो में जनसंपर्क के दौरान कही।
डॉ जामदार ने अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों से भाजपा के महापौर एवँ पार्षद प्रत्यशियो के पक्ष ने मतदान करने की अपील करते हुए कहा हम विकास का इरादा लेकर निकले है आपकी हर समस्या का निराकरण हमारे द्वारा होगा। उन्होंने कहा केंद्र एवँ प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग हमे मिलेगा और हम मिलकर जबलपुर को विकास के रास्ते पर आगे ले जायेंगे।
महापौर प्रत्याशी डॉ जामदार ने बुधवार को उत्तर विधानसभा के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के हनुमानताल, गोविंदबल्लभ पंत, राजेन्द्र प्रसाद एवँ चंद्रशेखर आज़ाद मंडल के राजीव ग़ांधी, जयप्रकाश नारायण, महाराजा अग्रेसन, दीनदयाल व राममनोहर लोहिया वार्ड में जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल, सुधा तिवारी, कविता रैकवार,अतुल जैन, मधुबाला राजपूत, मोनिका सिंह, रेणु कोरी के साथ राजा सराफ श्रीराम शुक्ला, दिलीप पटेल, राजीव राठौर, राकेश अग्रवाल, सुशील शुक्ला, लेखराज सोनकर, जयकुमार जैन, राहुल रजक, राज भटनागर, अंकित पाठक, अंकित कोष्टा, आकाश साहू, आदि उपस्थित थे।