बिहार के गया में तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को रौंदा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
गया : बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बिशुनगंज गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 जीटी रोड पर सोमवार सबेरे सबेरे एक ट्रक और दो ऑटो के बीच भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। कुछ घायलों का इलाज औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो टेंपो पर सवार लोग औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे। तभी बिशुनपुर गांव के निकट तेज गति से एक ट्रक ने दोनों ऑटो को कुचल दिया। जिसमें ऑटो पर सवार 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों इस दुर्घटना में ट्रक दोनों ऑटो को कुचलते हुए आगे की ओर बढ़ गया, जिसके कारण दुर्घटना में मृतकों के शव को निकालने में काफी कठिनाई हुई।
कहा जा रहा है कि घटनास्थल पर ही ऑटो पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि इलाज के क्रम में 2 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार मृतकों की संख्या 8 पहुंच गई। जबकि एक दर्जन से अधिक आटो सवार घायल हैं। कुछ घायलों का इलाज औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा ने दुर्घटना की पुष्टि की है।