अपराधटॉप न्यूज़देश

जम्मू कश्मीर श्रीनगर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, फायरिंग में 12 ज़ख्मी Srinagar Terrorist Attack

NEWS INVESTIGATION

जम्मू कश्मीर श्रीनगर में ज़ेवन के पंथा चौक इलाके में आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की. इस हमले में 12 जवान घायल हुए हैं. सभी घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.” सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों की बस पर दो से तीन आतंकियों ने ताबड़तोड़ फारिंग की. जवानों से भरी बस श्रीनगर के बाहरी इलाके में मौजूद जेवन में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की तरफ जा रही थी.. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 12 घायल हैं. हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद घायल जवानों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

इस बस में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस के नौवीं बटालियन के जवान सफर कर रहे थे. बता दें कि जिस  इलाके में हमला हुआ है, उसमें न सिर्फ जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्रेनिंग सेंटर है, बल्कि सेना और सीआरपीएफ के भी कई कैम्प हैं.

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे भारी सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है.

इससे पहले आज दिन में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों दो अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि दो आतंकवादियों को ढेर किया गया है जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close