देश

बारिश का हाई-अलर्ट: 5 दिन लगातार मौसम का रहेगा कहर, जारी हुई चेतावनी

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्यों के लिए बारिश को लेकर रिपोेर्ट जारी की है। विभाग ने यूपी, बिहार सहित देश के अन्य कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बिहार में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही 9 से 11 जुलाई के बीच सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी तेज बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

भारी बारिश की संभावना

मौसम का हाल बताते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के उत्तरी हिस्से, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों में आगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही अगले दो घंटों में महेंद्रगढ़, बावल, होडल, बरसाना, डेग, भरतपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, और गंजडुंडवारा के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व आसपास के जिलों में भारी बारिश झमझमा के हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close