लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट, एक की मौत, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट.. राज्य में अलर्ट, Punjab Explosion in Ludhiana District Court:
पंजाब के लुधियाना में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है . धमाके के बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. इस धमाके में एक की मौत हुई है, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रह हैं इस ब्लास्ट को लेकर पंजाब सरकार ने तुरंत ही बयान जारी किया है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए कुछ देश द्रोही किस्म के लोग सक्रिय हैं. सरकार अलर्ट हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. घटना को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल के रिकॉर्ड रूम में धमाका हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हुई है. दो लोग घायल हुए हैं. बम की निष्क्रिय करने वाली टीम और फॉरेंसिक टीम चंडीगढ़ से मौके पर बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे बहुत दहशत में आने की ज़रूरत नहीं है. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हमारी फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम बाहरी ताकतों की संभावना सहित किसी भी चीज़ से इंकार नहीं कर सकते, क्योंकि वे कभी नहीं चाहते कि पंजाब स्थिर रहे. पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है. सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है