अपराधटॉप न्यूज़

फौती नामांतरण करने पटवारी ने मांगी घूस, लोकायुक्त ने दबोचा

NEWS INVESTIGATION
सिहोरा/ सिहोरा के मझगवां में घूसखोर पटवारी ने विधवा महिला पर भी रहम नही किया जिसकी जमीन की फौती और नामांतरण करने के कार्य को करने के लिए थोड़े बहुत नही 20 हजार रुपये की मांग कर ली, और घूस की पहली किस्त 10 हजार लेते अपने चेला के साथ रंगे हाथ लोकायुक्त की गिरफ्त में फंस गया।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल की बहन सीमा पटेल की शादी अरविंद पटेल निवासी जुनवानी तह सिहोरा से हुई थी आवेदक के जीजा अरविंद पटेल की दिनांक 24.04.2023 को करेंट लगने से मृत्यु हो गई, जिनका ग्राम जुनवानी में 1.23 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसका फौती नामांतरण करने के हेतु आवेदक की बहन द्वारा दिनांक 31जुलाई 2023 को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया गया था .जिसमे हल्का पटवारी देवीदीन पटेल द्वारा उक्त कार्य करने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसका शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को सह आरोपी शारदा पटेल निवासी कचनारी को पटवारी देवीदीन पटेल के कहने पर रिश्वत राशि प्रथम किश्त 10,000 रुपए ग्रहण करते ही रंगे हाथों पटवारी कार्यालय मझगवां में पकड़े गए।
लोकायुक्त की टीम निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडेय एवं 4 सदस्यीय दल ने कार्यवाही की ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close