जबलपुर में क्राइम कंट्रोल करने एसपी ने शहर को पांच जोन में बांटकर एएसपी को दिए प्रभार
News Investigation "The Real Truth Finder"
विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर, एसपी सम्पत उपाध्याय ने जबलपुर शहर को पाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के बीच में जोन बनाकर जिममेदारी और कार्य का विभाजन कर दिया है। शहर में पदस्थ एएसपी स्तर के अधिकारियों का नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। इसका मूल उद्देश्य क्राइमकंट्रोल करना है और वैसे भी ढीली पड़ी व्यवस्था और सुस्त चल रही पुलिसिंग में नई कसावट के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्य विभाजन में एएसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे को क्राइम ब्रांच का जिम्मा सौंपा गया है। एएसपी आईपीएस आनंद कलादगी को कोतवाली,ओमती,गोहलपुर,रांझी,माढ़ोताल,अधारताल और लाइन के प्रभार के साथ ही कानून और शांति व्यवस्था प्रोग्राम, जिला विशेष शाखा, पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं एएएसपी सूर्यकांत को सिहोरा, पाटन ग्रामीण और मुख्यालय समेत चुनाव सेल का प्रभारी एसपी ऑफिस के कार्य, पुलिस जवानों अधिकारियों से सम्बंधित शिकायतें आम्र्स एक्ट सम्बन्धी अपराध आदि और एएसपी सोनाली दुबे को महिला सुरक्षा शाखा समेत ट्रैफिक, सीएम हेल्पलाइन, आलम्बन,ऊर्जा डेस्क,पास्को एक्ट,वेलफेयर का कार्यभार सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच से हटाए गए एएसपी वर्मा को गोरखपुर, केंट, बरगी और गढ़ा संभाग व लाइजनिंग और प्रोटोकॉल का प्रभार उन्हें सौंपा गया है।