पत्रकारों के साथ सीधी में हुए अमानवीय प्रकरण को लेकर श्रमजीवी पत्रकार परिषद सहित अन्य पत्रकार संगठन हुए उद्धेलित
महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम दिया ज्ञापन

जबलपुर श्रमजीवी पत्रकार परिषद युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिले के सभी पत्रकारों की ओर से सीधी में पत्रकारों के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में संस्कारधानी के सभी पत्रकारों ने विक्टोरिया अस्पताल के समीप टाउन हाल में गांधी प्रतिमा के समक्ष मुख्यमंत्री व डीजीपी मध्यप्रदेश के नाम से ज्ञापन सौंपकर आरोपी टीआई, वर्तमान एसपी, एडीजी को तत्काल प्रभाव से हटाने और जिन क्षेत्रिय विधायक केदारनाथ शुक्ला के इशारे पर यह शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया गया है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व उन पर एनएसए की कार्रवाई की मांग की गई है।
पत्रकारों ने इस घटना की तीखे स्वर में विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। खासकर भारत जैसे लोकतांत्रित देश में इस तरह का कृत्य लोकतंत्र की व्यवस्थाओं पर कुठाराघात करने का कुत्सित प्रयास है। इसके दोषी वर्दीवालों पर कार्रवाई हो गई, लेकिन हम इस तरह की सोच रखने वालों का विरोध करते हैं। पत्रकार दोषी थे, तो एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश करते, जेल भेजते, पर थाने में आधी रात निर्वस्त्र कर उनकी फोटो खींच कर वायरल करना उनके सामाजिक, मानसिक और पेशे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का माखौल उड़ाना था। ऐसे व्यक्ति पुलिस विभाग में रहेंगे, तो इस तरह का खतरा बराबर बना रहेगा। लोकतंत्र में जनताए विपक्ष और कलमकारों की आवाज को दबाना एक तरह से संवैधानिक व्यवस्थाओं को चुनौती देने के समान हैं।
महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के प्रयास शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही सीधी मामले में पीड़ितों को मुआवजा समेत जनहित याचिका दायर करने पर भी विचार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगाचरण मिश्र ने की। प्रदर्शन में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार पंकज पटेरिया, काशीनाथ शर्मा, विनोद यादव, श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संयोजक नलिनकांत बाजपेयी, राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, स्वतंत्रमत के संपादक राजेन्द्र मिश्रा, जबलपुर एक्सप्रेस के संपादक सुनील साहू, एसपी गोस्वामी, अतुल बाजपेयी ने सभा को सम्बोधित किया। वहीं जबलपुर पत्रकार संघ के परितोष वर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संगठन के दिनेश प्रीत, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जम्प), फ़ोटो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राठौर, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी आदि संगठनों का समर्थन रहा। इस प्रदर्शन में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन के आलोक मिश्रा, मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, एड. आशीष त्रिवेदी, एड. असीम त्रिवेदी, जनता दल-यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल, गुड्डा अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी से मनोज सेठ, विष्णु विनोदिया व अन्य राजनैतिक दल भी शामिल रहे।
संस्कारधानी जबलपुर के सभी पत्रकारों सहित प्रदेश महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष विलोक पाठक, संभागीय अध्यक्ष राजेश दुबे, महासचिव राजीव उपाध्याय, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवशंकर अवस्थी, संभागीय अध्यक्ष मयंक तिवारी, जबलपुर जिलाध्यक्ष विवेक यादव, महासचिव सीएस शर्मा, अविनाश दीक्षित, संभागीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस पांडेय, संतोष सिंह, पं. सुरेंद्र दुबे, कमलेश मिश्रा, विवेक तिवारी, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, कपिल खनेजा, फतेह सिंह गुल्लू, राजेंद्र दुबे, श्याम विश्वकर्मा, देवजीत देव, अनुराग दीक्षित, जिलाध्यक्ष सृजन शुक्ला, जिला महासचिव अजहर खान, उपाध्यक्ष स्वप्निल पटैल, अभिषेक सोनी, विवेक दुबे, ओम पाल, नीरज मिश्र, मनोज प्यासी, राजेश बर्मन, धरमदास अर्खेल, सहित समस्त परिषद सदस्य व पदाधिकारी व शहर के सभी प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लगभग सभी पत्रकार उपस्थित रहे ।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/ubJNZ?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv