टॉप न्यूज़

विवाद के बाद गायों का हुआ वैक्सीनेशन …लंपी वायरस से बिगड़ी गायों की हालत.. सेवा करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के हंगामा मचाने के बाद पहुंची वेटरनरी टीम ..

VILOK PATHAK

जानवरों मे फैले लंपी वायरस से निपटने सरकार ने आदेश दे रखे हैं | परंतु उन पर कितना अमल हो रहा है यह बात धरातल पर आने पर देखी जा सकती है | कागजी आंकड़ों में अपनी पीठ थपथपाने वाले विभागों ने जानवरों खासकर गायों को अपनी लापरवाही से अधमरा कर दिया | शहर में सैकड़ों गायों में इन दिनों लंपी वायरस के लक्षण देखे जा रहे हैं | कुछ गायों में खून रिसने के साथ मवाद और कीड़े भी पड़ गए हैं | गायों की दुर्गति देख लोग व्यथित हैं | तिलक भूमि तलैया मैं 1 सैकड़ा से ज्यादा गाय हैं | उन में फैले वायरस से कुछ गायों की मृत्यु भी हो गई है | मौके पर हिंदूवादी संगठन की रविता विश्वकर्मा विपिन समैया दीपमाला प्रिंसी समैया गायों की सेवा करने पहुंचे | लेकिन गायों की हालत देखकर डॉक्टर की कमी महसूस हुई | वहीं से गुजर रहे जागरूक नागरिक ने जब यह हालत देखी तो आनन-फानन में वेटरनरी सहित संबंधित विभागों मैं फोन लगाया | वेटरनरी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर मून से चर्चा कर टीम को भेजने के लिए कहा | कुछ ही देर में वेटरनरी की टीम आ गई और उन्होंने गायों के इलाज के साथ वैक्सीनेशन करना शुरू कर दिया | इसके साथ नगर निगम को भी मौके पर बुला लिया गया | डॉक्टर मून के अनुसार पिछले 1 साल से शहर में लंबी वायरस का इलाज हो रहा है |परंतु इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि किन क्षेत्रों में और कितने जानवरों का इलाज किया| उनसे जब इस बाबत जानकारी मांगी गई तो वह उनके पास उपलब्ध नहीं थी | उनका कहना था कि मोबाइल टीम घूमती है | जबकि नागरिकों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में आज तक वेटरनरी की टीम नहीं देखी | ज्यादातर गौ सेवक ही इन जानवरों का इलाज कर रहे हैं | स्थानीय नागरिक सुभाष विश्वकर्मा ने बताया की गायों में लंपी वायरस फैला हुआ है जिसके कारण कुछ गायों की मृत्यु हो गई है एवं कुछ की हालत बहुत खराब है | गौ सेवा करने वाले हिंदूवादी संगठन की रविता विश्वकर्मा विपिन समैया दीपमाला प्रिंसी समैया ने प्रशासन से मांग की है की गायों में फैली इस गंभीर बीमारी का इलाज गंभीरता पूर्वक किया जाए एवं कैंप लगाकर गायों का वैक्सीनेशन कराया जाए |

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close