फर्जी अंकसूची से हासिल की पदौन्नति, जांच के बाद फिर बनी प्राथमिक शिक्षिका….बिना कोई करवाई करे प्रकरण किया ख़त्म
कटनी/ जिले के बड़वारा शिक्षा केन्द्र की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ एक शिक्षिका ने बीए (BA) की फर्जी अंकसूची लगाकर पदोन्नति हासिल की थी | दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उक्त अंक सूचि सही नही पाई गई | अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार ने उसे गलत बताया था | माध्यमिक शिक्षिका मीना कोरी ने उसी अंकसूची को शैक्षणिक योग्यता में लगाकर पदोन्नति हासिल कर ली थी | शिक्षिका मीना कोरी को पदावनत कर दिया गया है। मीना कोरी को माध्यमिक शिक्षक से पूर्व की तरह प्राथमिक शिक्षक बना दिया गया।
इतने गम्भीर कदाचरण और धोखाधड़ी करने वाली शिक्षिका पर बिना किसी कार्यवाही किये ही उसे वापस उनकी मूल प्राथमिक शाला में प्रकरण को बंद करते हुये वापस भेज दिया । विभाग के द्वारा की गयी इस गम्भीर लापरवाही से अधिकारीयों की कार्य शैली संदेह के घेरे में है |
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक