अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का जबलपुर जीआरपी ने किया खुलासा 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद
जबलपुर जीआरपी ने महिला चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 12 महिलाओं से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी बरामद किया है | अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसआरपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि एक महिला यात्री जो कि गाडरवारा सुहागपुर की यात्रा कर रही थी ने शिकायत की कि जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी पीछे खड़ी महिलाओं ने उसके पर्स चुराने का प्रयास किया | जब तक महिला को समझ पाती तब तक उसके बैग में रखे करीब 2 लाख के जेवर चोरी कर लिए गए | महिला ने गाडरवारा जीआरपी को इस बाबत सूचना दी | जीआरपी ने स्टेशन में लगे सभी कैमरा को चेक किया तो पाया कि कुछ महिलाएं बहुत तेजी से स्टेशन के बाहर निकलते हुए दिखी हैं | जीआरपी ने महिलाओं की खबर ली तो पता चला कि इन महिलाओं का एक पूरा गिरोह है जो कि घूम घूम कर वारदात करता है एवं शहर से बाहर जाकर चोरी किए हुए जेवरात को जमीन में गाड़ दिया करता है | पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो कुछ हाथ नहीं लगा | परंतु बाद में जब से इस बाबत पूछताछ की तो चोर महिलाओं ने राजू बोल दिया उनके स्थान पर जाकर जमीन को करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद पुलिस केस के अलावा ₹12000 नगद महिलाओं से मिले हैं रेलवे स्टेशन बताया कि महिलाएं महाराष्ट्र के नागपुर जिले की रहने वाली हैं जो एक ग्रुप में चलती है | यह महिलाएं कितनी शातिर हैं कि पर झपकते ही चोरी कर कर गायब हो जाती हैं | इन महिलाओं का निशाना ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं या पर अकेली महिला होती है | बहरहाल जीआरपी ने मामला कायम कर महिलाओं के गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया है|