सिवनी में भूकंप से आधी रात को हिली धरती..लगातार आ रहे झटके..
4.7 की तीव्रता... लोग दहशत में घर से बाहर
◆ लगातार आ रहे झटके
◆ पहला झटका – 1.46 ◆ दूसरा झटका – 3.12 ◆ तीसरा झटका – 3.42
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
सिवनी / मध्य रात्रि 1:45 बजे सिवनी शहर मुख्यालय में जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया । ये झटका 4.7 की तीव्रता का था । पूर्व में आये सिवनी जिला मुख्यालय व आसपास के गांव क्षेत्रों में जोरदार भूकंप के झटकों से नागरिकों के मन में दहशत का माहौल है। मध्य रात्रि को भूकंप का झटका जैसे ही लोगों ने महसूस किया वे तुरंत घर से बाहर निकले। सीसीटीवी में कैद भूकंप के झटके के फुटेज मेंं स्पष्ट भूकंप समझ आ रहा है….
◆पुलिस ने किया सायरन से अलर्ट
पुलिस ने अपने वाहन में लगे सायरन के साथ रात में नगर के राजपूत कॉलोनी, रामनगर, कबीर वार्ड सहित अन्य वार्डो में घूम कर लोगों को अलर्ट किया । शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि आए जोरदार भूकंप से लोगों में और भी ज्यादा दहशत भर दी है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह भूकंप के झटके बार-बार यहां क्यों आ रहे हैं? रात में लोग घर से बहार निकल कर कड़ाके की ठंड में आग जला कर घरो से बाहर रहे।
◆ ये कैसा इत्तेफाक
उल्लेखनीय है कि 22 मई 1997 को जोरदार भूकंप आया था उसके बाद सिवनी में 22 नवम्बर 2020 रविवार को आधीरात में ये भूकंप आखिर कौन सा इत्तेफाक रखता है….क्या दिनांक का कोई सम्बंध है या यह केवल इत्तेफाक है