मध्यप्रदेश
लंपी वायरस की चपेट में पशु, विभाग ने जानकारी और बचाव बताये
सिहोरा/ लंपी वायरस से सिहोरा तहसील में अब तक दो पशुओं की मौत हो गई है वहीं सिहोरा खितौला नगर के सभी 18 वार्डो के सभी पालतू मवेशियों के टीकाकरण किये जा चुके हैं ऐसे में यदि किसी पशु मालिक के पशुओं को टीकाकरण नही किया गया तो वह भी संपर्क करके टीकाकरण करा लें जिससे गाय बैल आदि जानवरो में लंपी वायरस को फैलने से और नुकसान होने से बचाया जा सके। अभी तक संपूर्ण विकासखंड में 6300 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है। इस बीमारी से बचाने के लिए पशु मालिको को जागरूक होकर अपने पशुओं को बांध कर रखने की जरूरत है। साथ अनिवार्य रूप से छूट गए पशुओं का टीकाकरण जरूरी है । यही इसकी रोकथाम और बचाव के उपाय हैं। जबकि पशु चिकित्सा विभाग सिहोरा लगातार लंपी वायरस को रोकने और उपचार करने के लिए पिछले सप्ताह से ही लंपी वायरस से ग्रसित पशुओं को आइसोलेशन अभियान चलाकर कांजीहाउस सिहोरा एवं ग्राम बंधा की गौ शाला में किया गया था। जिससे दूसरे अन्य पशुओं तक यह बीमारी न फैले।
लंपी वायरस से रोकथाम और बचाव
इस बीमारी से बचाने के लिए पशु मालिको को जागरूक होकर अपने पशुओं को बांध कर रखने की जरूरत है। साथ अनिवार्य रूप से छूट गए पशुओं का टीकाकरण जरूरी है । यही इसकी रोकथाम और बचाव के उपाय हैं। साथ यदि कोई गाय बैल या अन्य मवेशी को इसके लक्षण समझ आते हैं तो उसे दूसरे जानवरो के संपर्क से अलग कर बांध कर रखें खुला न छोड़ें। और टीकारण अवश्य करा लेंवे।