टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

हिन्दू उत्सव समिति के गौरवशाली राष्ट्रीय मंच से विभूतियों के रूप में राष्ट्रवाद हुआ सम्मानित

प्रख्यात कवि हरिओम पवार की उपस्थिति में वन्देमातरम कवि सम्मलेन सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित .....

जबलपुर नव वर्ष पर हिंदुत्व समिति द्वारा वंदे मातरम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार सहित सुदीप भोला व अन्य ने अपनी प्रस्तुति दी । हिंदू उत्सव समिति द्वारा शहर में हिंदुत्व के शंखनाद के साथ आयोजित इस कार्यक्रम ने खासी प्रसिद्धि बटोरी। समिति ने इस गौरवशाली राष्ट्रीय  मंच के माध्यम से उन सभी राष्ट्रवादी विभूतियों का सम्मान किया जो सेवा पत्रकारिता ,साहित्य, चिकित्सा, आदि के रूप में राष्ट्रवाद को समर्पित रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी नरसिंहदास जी रहे । वहीं  भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, डॉ. जितेंद्र जामदार, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, सहित समिति संयोजक शरद अग्रवाल की उपस्थिति में शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

◆ इन विभूतियों का हुआ सम्मान 

सम्मानित होने वाली विभूतियों में पद्मश्री सम्म्मानित डॉक्टर एमसी डाबर, रामायण कॉन्फ्रेंस के सफल संयोजन के लिए डॉक्टर अखिलेश गुमाश्ता, खेल जगत से भीष्मसिंह राजपूत, साहित्य जगत से विजय नेमा, रामसेतु पर सुंदर आलेख के लिए इंजीनियर सुरेंद्रसिंह पवार, गणेशोत्सव में गणेश प्रतिमाओं का वितरण करने के लिए डॉ. शोभना बिलैया, प्राचीन गोविंदगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी, निषादराज और रावण का अभिनय करने के लिए पत्रकार पवन पांडे , कोरोनाकाल में सेवा के लिए डॉ. पवन स्थापक, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र बाजपेयी, उद्योग-व्यवसाय जगत से कमल ग्रोवर, प्रिंट मीडिया से अनिल दीक्षित, श्रमजीवी पत्रकार न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन ग्रुप के संपादक और मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के सम्भागीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार  विलोक पाठक, विक्टोरिया जिला अस्पताल में जरुरतमंदों को सेवाएं दे रहे लालू यादव , रक्त उपलब्ध कराने के लिए नेहा शर्मा, जबलपुर से वैष्णवदेवी तक विशाल तोरण यात्रा निकाल वर्ल्ड जीनियस रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पर खुशबू अग्रवाल, श्रमिक और भिक्षुक बच्चों को चिंतक तथा शिक्षा दे रहे अनुराग मिश्रा पनागर , मंच संचालक मथुरा जैन उत्साही, राजेश पाठक प्रवीण, इंजीनियर विनोद नयन, डॉक्टर कौशल दुबे, अमित जैन पड़रिया, आनंदसिंह राणा, अमित परनामी, सत्यम तिवारी, दीपक तिवारी का सम्मान किया गया

◆ ये गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शरद जैन ,अंचल सोनकर , लेखराज मुन्ना भैया भाजपा कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन सी ए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ जितेंद्र जामदार , नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल , विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, हिंदू जागरण मंच के मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री मनीष उपाध्याय, अंबालाल, सेवा भारती से महेश सोनी, विधाभारती से आनंद जी, डा नरेंद्र कोस्टी , विज्ञान भारती से अंकित राय, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुधीर नायक , अधिवक्ता परिषद से ज्ञानेंद्र सिंह बघेल, सतपाल चढ़ार, सुनील गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, भूपेंद्र, कन्हियालाल , प्रचार विभाग से विनोद कुमार, श्री निवास राव , राजेश मिश्रा, रजनीश यादव, पंकज दुबे, जयप्रकाश साहू, गणेश मिश्रा, शंकर श्रीवास्तव, संदीप जैन, आशीष त्रिवेदी एस एस ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

◆ इन्होने किया स्वागत 
सम्मानित विभीतियो का स्वागत हिंदु उत्सव समिति के संयोजक शरद अग्रवाल, सहसंयोजक अखिलेश दीक्षित, मनीष जैन कल्लू, राजेंद्र चौधरी, संजय गुप्ता, भोलेशंकर सोनी, जीवन सोनी, किशोर तिवारी, राजेश रैकवार, नितिन शुक्ला, चंद्रशेखर पटेल, विशाल दत्त, राहुल तिवारी, राधेश्याम साहू, राकेश चक्रवर्ती, डॉक्टर मुकेश पांडे, अमन बिंद्रा, रामलाल कोरी, अनूप रैकवार, राजेश रैकवार, टिल्लू शर्मा, पीयूष रजक, नरेंद्र गुप्ता लालू, चंदू शर्मा, श्यामलाल झारिया, अनूप सुखदान, श्याममनोहर पटेल, नितिन शुक्ला, शिशिर उपाध्याय, सरदार सुरजीतसिंह , ओमनारायण दुबे, डॉ. शिवशंकर पटेल, इंद्रदत्त त्रिपाठी, विनोद रैकवार, प्रदीप गुप्ता, लोकराम कोरी, अमिताभ जैन शानू, जितेंद्र गुप्ता ने किया ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close