देश

20 जून से दिल्ली में रोज होंगे 18000 कोरोना टेस्ट, रेलवे देगा और 500 कोच

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन 18000 टेस्ट करेगी। कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी। वहीं, 15 दिन के अंदर रेलवे के और 500 कोच कोविड बेड बनाने के लिए मुहैया करा दिए जाएंगे। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की मांग की गई। हालांकि, मीटिंग में लॉकडाउन को लेकर किसी भी पार्टी की तरफ से कोई सुझाव नहीं दिया गया। आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने टेस्टिंग चार्ज को 50 फीसदी कम करने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मौके एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, हमें साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी।

बता दे, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2 हजार 224 नए मरीज सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। ताजा आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 41 हजार 182 पहुंच गई है।

बैठक की महत्वपूर्ण बातें

– सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि 15 दिन के बाद 500 और रेलवे कोच उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे दिल्ली में 37 हजार बेड दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर होंगे।

– अमित शाह ने कहा कि जहां जिस चीज़ की कमी होगी, उसको सुधारा जाएगा। प्राइवेट अस्पताल में जैसे मनमानी हो रही है, उस पर चार्जेज तय किए जाएंगे।

– अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक दल में विचार के मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह समय आपसी मतभेद का नहीं है। हमें इस महामारी से सामूहिक रूप से एकजुट होकर लड़ना होगा।

– अमित शाह ने कहा कि कल से हम लोग दिल्ली में काढ़ा डिस्ट्रीब्यूशन और मास्क डिस्ट्रीब्यूशन का अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जो दो गज की दूरी की बात कही थी, उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

– आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में 20 तारीख से रोजाना 18,000 टेस्टिंग की जाएगी। एक नई टेस्टिंग टेक्निक आई है, जिसकी कीमत महज 450 रुपये है और रिजल्ट 15 मिनट में मिल जाएगा। हम जल्द ही दिल्ली में इसे शुरू करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close