जबलपुर, दमोह. मध्यप्रदेश के जबलपुर, दमोह व पन्ना जिले में बैंक के एटीएम में विस्फोट कर रुपए लूटने वाले गिरोह को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के 6 सदस्यों का सरगना देवेन्द्रसिंह लोधी सिविल इंजीनियर है जो पूर्व में यूपीएससी जैसी परीक्षाएं दे चुका है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम से लूट गए 25 लाख 57 हजार रुपए बरामद किए है. इसके अलावा साढ़े तीन लाख के नकली नोट बरामद किए है.
कहां, किस दिन किए एटीएम ब्लास्ट, लूटे रुपए-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने जबलपुर, दमोह व पन्ना जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लगे एटीएम में विस्फोट कर लाखों रुपए लूटे है.
पहला विस्फोट-नुनसर पाटन जिला जबलपुर, घटना दिनांक 6 जून 2029
दूसरा विस्फोट-बहोरीबंद जिला कटनी, घटना दिनांक 25 अक्टॅूबर 2019
तीसरा विस्फोट-बाकल जिला कटंगी, घटना दिनांक 24 नवम्बर 2019
चौथा विस्फोट-मझौली जिला जबलपुर, घटना दिनांक 22 जनवरी 2020
पांचवा विस्फोट-देवडोगरा जिला दमोह, घटना दिनांक 6 मार्च 2020
छटवां विस्फोट-हिनौताकला जिला दमोह, घटना दिनांक 17 मई 2020
सातवां विस्फोट- ग्राम सिमरिया जिला पन्ना, घटना दिनांक 19 जुलाई 2020
मास्टर माइंड सिविल इंजीनियर ने क्र ाइम अलर्ट देखकर बनाया गिरोह-
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि देवेन्द्र पटैल उम्र 28 वर्ष सिविल इंजीनियर है, जो कई बाद यूपीएससी की परीक्षा दे चुका है, जिसमें क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल देखकर एटीएम ब्लास्ट कर रुपए लूट का प्लान बनाया. इसके बाद गिरोह तैयार कर लिया, देवेन्द्र के इशारे पर एटीएम ब्लास्ट कर रुपए लूटे जाते रहे.
एटीएम ब्लास्ट करने वाले गिरफ्तार आरोपी-
-देवेन्द्र पिता बलीराम पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खजरी जिला दमोह
-जागे उर्फ जागेश्वर पिता गुड्डा उर्फ संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खजरी जिला दमोह
-छोटू उर्फ नीतेश पिता सुदामा पटैल 25 वर्ष निवासी ग्राम खजरी जिला दमोह
-राकेश पिता गणेश पटैल 24 पटैल ग्राम खजरी जिला दमोह
-जयराम पिता मुन्नालाल पटैल 32 वर्ष ग्राम खजरी जिला दमोह
-परम पिता सूरतसिंह लोधी 30 वर्ष दमोह
गिरोह के सदस्यों से 25 लाख रुपए बरामद किए-
पुलिस अधिकारियों ने एटीएम विस्फोट कर रुपए लूटने वाले गिरोह के सदस्यों से अभी 25 लाख 57 हजार रुपए बरामद किए है, इसके अलावा दो देशी पिस्टल, 8 कारतूस, डेटोनेटर, तीन मोटर साइकलें, 2 मोबाइल फोन, जिलेटिन राड, लैपटॉप, कलर पिं्रटर, 3 लाख 50 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए है.
एक ही गांव के है आरोपी-
लिस अधिकारियों की माने तो पकड़े गए आरोपी एक ही गांव ग्राम खजरी जिला दमोह के है, सभी शिक्षित है. इन सभी से दोस्ती करके देवेन्द्र पटैल ने गिरोह तैयार किया, इसके बाद एटीएम ब्लास्ट कर रुपए लूटने की योजना के बारे में जानकारी दी. जिसपर सभी लड़के तैयार हो गए और एक के बाद एक सात वारदातों को अंजाम दिया.
ऐसे करते रहे वारदात-
पुलिस अधिकारियों की माने तो गिरोह के सदस्य पहले यह देखते थे कि कैश वेन किस तरफ के एटीम में रुपए डालने जा रहा है, जिसकी रैकी कर लेते थे, इसके बाद अनुमान के आधार पर देर रात एटीएम की कैश ट्रे के पा जिलेटिन राड व डेटोनेटर लगा देते, फिर मोटर साइकल की बैटरी से तार कनेक्ट कर विस्फोट कर देते जिससे एटीएम क्षतिग्रस्त हो जाता तो लाखों रुपए लूट लेते.