जमीन से जुड़े और सादगी से भरे कांग्रेस प्रत्याशी “विनय” साइकिल रिक्शे पर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे ….
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन
जबलपुर:– उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किया। अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के भारी हुजूम और ढोल ढमाकों युक्त जुलूस में विनय सक्सेना साइकिल रिक्शे पर सवार होकर हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते रहे। साइकिल रिक्शे पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू और उत्तर मध्य विधानसभा चुनाव प्रभारी पंकज पांडे रहे। सराफा बाजार स्थित छोटे महावीर मंदिर में संकट मोचन हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर नामांकन यात्रा प्रारंभ की। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्री सक्सेना कमानिया गेट के समीप खोवा मंडी स्थित लॉर्डगंज जैन मंदिर गए जहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ जी का पूजन–अर्चन कर अपने चुनावी संग्राम में जीत के आशीर्वाद की प्रार्थना की। विनय सक्सेना ने कहा कि सादगी उनका स्वभाव है,उनके क्षेत्र की जनता और साथियों ने तय किया कि साइकिल रिक्शे पर अपने प्रत्याशी को नामांकन जमा करने ले जाना है तो उन्होंने जन भावना का सम्मान किया और साइकिल रिक्शे पर सवार हुए। नामांकन यात्रा बड़ा फुहारा, अंधरदेव, तुलाराम चौक, विक्टोरिया, ओमती चौक, घंटाघर होते हुए कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह–जगह प्रत्याशी विनय सक्सेना का आत्मीय स्वागत किया और रैली पर फूलों की वर्षा कर जीत का आशीर्वाद दिया। नामांकन यात्रा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौबे, बाबू शंकर सोनकर, रमेश चौधरी, सतीश उपाध्याय, राशिद सुहैल सिद्दीकी, राकेश चौधरी, सतेंद्र जैन जुग्गू, रमेश बड़कुल, बाबू विश्वमोहन, आलोक चंसोरिया, यतीश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, झल्लेलाल जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, रीतेश अग्रवाल, पार्षद अमरीश मिश्रा, गुड्डू नबी, अयोध्या तिवारी, अख्तर अंसारी, वकील अहमद अंसारी, पूर्व पार्षद अभिषेक यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, नगर अध्यक्ष सचिन रजक, पंकज पांडे, एडवोकेट अशोक गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुसिम धर, प्रशांत जैन सनी, मुकेश जैन लोकसेवा, रज्जू सराफ, आलोक गुप्ता बंटू, एडवोकेट सुनील सोनी, राजेंद्र सराफ कल्लू, दिलीप पटरिया, अजय रावत, दीपक छिरोल्या, श्याम बिहारी चौदहा, अल्केश गुप्ता, सिद्धांत जैन गोलू, सौरभ अहिरवार, सोनू श्रीवास्तव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रभारी आरती निर्मोही, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, इंदिरा पाठक तिवारी, मनीषा अवस्थी, संगीता त्रिपाठी, लवली यादव, राखी सराफ, कहकशा अंजुम, पूनम उसरेटे, ऊषा अहिरवार, ममता ठाकुर, सुनीता मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन और समर्थक शामिल रहे।*