सिटी न्यूज़
ग्वारीघाट एवँ तिलवाराघाट अयोध्या नगरी के सरयू तट की तर्ज पर होंगे विकसित…पश्चिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड में किया जनसंपर्क
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर- ग्वारीघाट और तिलवाराघाट के रूप में माँ नर्मदा ने, अपने दोनों हाथों से, जबलपुर पश्चिम विधानसभा को आशीर्वाद दिया है, जिस तरह अयोध्या नगरी में प्रभु रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर जहाँ आकार ले रहा है, और पवित्र सरयू नदी के तटों को विकसित किया गया है उसी तरह इन दोनों घाट-क्षेत्रों को, परम्परा के अनुसार, किंतु स्थानीय निवासियों, तीर्थ पुरोहितों, दर्शनार्थियों, पर्यटकों एवं व्यवसायियों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा, यह बात पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड के जनसंपर्क के दौरान कही।
सिंह ने कहा ग्वारीघाट एवँ तिलवाराघाट अत्यंत प्राचीन है और ऐतिहासिक महत्त्व को अपने साथ समेटे हैं। अनेक मंदिर और संत-साध्वियों का निवास होने के कारण, यह सारी भूमि पवित्र बन गई है इन तटों पर आधुनिक सुविधायें तो हैं, साथ ही इन तटों की पवित्रता और परंपरा को भी अक्षुण्ण रखा गया है। इसी आधार पर हमारे ग्वारीघाट और तिलवाराघाट के समग्र विकास की योजना बनाई है। दोनों घाटों को तथा माँ नर्मदा जी की आरती को, भव्यता प्रदान की जाएगी। आने वाले दिनों में यह दोनों घाट, न केवल प्रदेश के वरन, अपने देश के आकर्षण के केन्द्र होंगे।
सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड के जैन मंदिर पुरवा से जनसम्पर्क प्रारंभ किया यहाँ से सिद्ध नगर बेन समाज बस्ती, गैवीनाथ मंदिर, पिसनहारी मार्केट, मेडिकल मार्केट, बड़ा पत्थर, वृद्धाश्रम, बाजनामठ मार्केट, भैरवबाबा के सामने, जैन मंदिर वाली रोड़, क्रेसर बस्ती, कबीर मठ- सूरज किराना, बरगी हिल्स मार्केट रोड़, तिलवारा पम्प से दयोदय तीर्थ में लोगो से संपर्क कर संवाद किया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक राजीव बेंटिया, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद राहुल साहू, हृदेश राजपूत, अनिल बड़कुल, नरेश पटेल, राकेश गोल्हानी, संदीप पटेल, अश्वनी वैदेही, दिलीप गर्ग, राकेश मिश्रा, गायत्री गोंटिया, संध्या बर्मन के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
VILOK PATHAK
NEWS INVESTIGATION
11.33.51