टॉप न्यूज़

मतगणना एवं विजय जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK 

जबलपुर आगामी 3 दिसंबर को प्रातः 07 बजे विधान सभा चुनाव 2023 के मतों की गणना जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अधारताल में किया जाना प्रस्तावित है। मतगणना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला,समर वर्मा,कमल मौर्य,प्रदीप कुमार शेण्डे,सूर्यकांत शर्मा,की उपस्थिति में बैठक ली गई। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में विधान सभा चुनाव 2023 की होने वाली मतगणना एवं विजय जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र कें संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली गई। विजय जुलूस आदि के मार्ग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी, एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक सौहार्द्र एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये। छोटी से छोटी घटना की सूचना पर, घटना का बारीकी से विश्लेषण करते हुये विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाये । चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। मतगणना के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु त्रिस्तरीय चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुबह 5 बजे से लगायी गयी है। A – आउटर कार्डन व्यवस्था B – इनर कार्डन व्यवस्था C – मतगणना आंतरिक परिसर व्यवस्था।निर्धारित पार्किंग में वाहन रखने के पश्चात प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता, प्रवेश हेतु पैदल निर्धारित गेट से जारी परिचय पत्र लेकर प्रवेशद्वार पर चैकिंग उपरांत प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना भवन कें अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाईस जैसे मोबाईल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्टवॉच तथा बैग, खाद्य सामग्री आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा विजय जुलूस के लिए भी पृथक से व्यवस्था लगायी गयी हैं ।

३३ ५१ 11

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close