NIA की ISIS के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..हमास के झंडे सहित असला बरामद …भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे ?
NEWS INVESTIGATION
NIA की टीम ने ISIS के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब 44 लोकेशन पर छापेमारी की और 15 लोगों को गिरफ्तार किया.भारत की जमीन पर जिहाद, खिलाफत करने वाले 15 आतंकियों को NIA ने दबोच लिया है| इनका सरगना साकिब अब्दुल हमीद नचान उर्फ रवीश उर्फ साकिब उर्फ खालिद है| NIA ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 पिस्तौल, 2 एयर गन, 8 तलवार, दो लैपटॉप, 6 हार्ड डिस्क, 3 सीडी, 38 मोबाइल फोन, 10 किताबें, 68 लाख कैश और 51 हमास के झंडे बरामद किए हैं| सभी गिरफ्तार आतंकी हसीब जुबैर मुल्ला, कासिफ अब्दुल सत्तार, सैफ अतीक नचान, रेहान अश्फाक, सागफ सफीक दीवाकर, फिरोज दस्तगैर कुवारी, आदिल इल्यास खोट, मुसैब हसीब मुल्ला, राफिल अब्दुल लतीफ नचान, याहया रवीश खोट, राजील अब्दुल लतीफ नचान, फरहान अंसार, मुकशील मकबूल नचान और मुंजीर अबूबकर हैं| महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं.|एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से 6 नवंबर को दर्ज किए गए इस केस को अपने पास जांच के लिए लिया था| इस मामले में स्पेशल सेल पुणे से फरार तीन इनामी आतंकी शहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है| एनआईए के अनुसार पकड़े गए 15 आतंकी आईएसआईएस के महाराष्ट्र मॉड्यूल के मेबर हैं |इनका मकसद जिहाद, खिलाफत, आईएसआईएस के रास्ते पर चलते हुए देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था |ये आतंकी अपने विदेशी आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे| वे पडघा-बोराविली से ऑपरेट कर रहे थे वे भारत में आतंक और आईएसआईएस की एक्टिविटीज को बढ़ावा दे रहे थे| ये लोग आईईडी भी बना रहे थे| वे भारत सरकार के खिलाफ एक युद्ध छेड़ने के लिए योजना बना रहे थे|
33/51