टॉप न्यूज़
केसीसी बनाने दलाल सक्रिय, दिव्यांग से रुपये लेकर हुआ गायब
कटनी/ किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर जगह दलाल सक्रिय हैं जबकि कुछ हद तक यह भी सत्य है कि इन दलालों के बिना काम होते भी नही जो काम कराने के एवज में खुद भी अवैध वसूली कर कमाई कर रहे हैं और संबंधित अधिकारी कर्मचारी को भी दक्षिणा पहुंचा कर जेब गर्म कर रहे हैं । ऐसे ही एक मामले में स्लीमनाबाद तहसील के एक दिव्यांग किसान से दलाल ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने को करीब 12 हजार ऐंठ लिए और अब उसका कोई पता नही है जिसका फोन भी बन्द है।
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धूरी बंधी निवासी नरेश पिता स्व प्रसाद यादव ने लिखित आवेदन देकर स्लीमनाबाद थाने में शिकायत देकर बताया कि उसे कृषि कार्य के लिए पैसों की जरूरत थी जिसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बहोरीबंद तहसील के ग्राम पथराड़ी पिपरिया निवासी कैलाश चौधरी से मिला जिसने कटनी बुलाकर कुल खर्च 12 हजार बताया जिसमे सर्च रिपोर्ट, खसरा की नकल, नक्शा आदि की नकल के नाम पर रुपये मांगे थे , जिसपर तुरन्त पैसे पास में न होने पर मैने अपने एक परिचित से उधार लेकर दिए और शेष रकम चार हजार दो सौ को मोबाइल के माध्यम से डलवाये थे। जिसके बाद उसने कहा कि 5 दिनों में काम करा दूंगा और खाते में केसीसी का पेमेंट हो जाएगा।
जबकि किसान से रुपये लेने के बाद कैलाश चौधरी बहोरीबंद निवासी गायब है और अपना फोन नम्बर भी बन्द किया हुआ जिससे दिव्यांग किसान अब भटकने मजबूर है, और रुपये वापस पाने की आस में अब उसे पुलिस से ही उम्मीद जगी है जिसने लिखित थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।