आबकारी की अनियमितता की शिकायत पर सीएम हेल्पलाइन बिना अनुमति बंद करने का आरोप
♦विलोक पाठक
जबलपुर शहर में बिक रही प्रिन्ट मूल्य से अधिक मूल्यकी शराब की शिकायत को लेकर आबकारी में जानकारी दी गई। परंतु वहां जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। परंतु आवेदक का आरोप है की सीएम हेल्पलाइन बिना उसकी अनुमति के बंद कर दी गई ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ। शिकायत पर कार्रवाई न करना पड़े इसलिए आवेदक का नंबर ब्लैकलिस्टेड करने का आरोप है। मामले के संबंध में बताया जाता है कि अधिवक्ता दीपांशु साहू द्वारा शहर में विक्रय मूल्य से अधिक दाम पर बिक रही शराब की शिकायत आबकारी के संबंधित अधिकारियों को की गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है की आबकारी ने ना तो खुद उचित कार्यवाही की और ना ही इस प्रकार की अनियमितता पर कोई लगाम लगाई। लिहाजा अधिवक्ता दीपांशु साहू ने इसकी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। परंतु शिकायत दर्ज करने के बाद बिना कार्यवाही के और शिकायतकर्ता की बिना अनुमति के उक्त सीएम हेल्पलाइन बंद कर दी गई। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि शिकायत बंद करने के पूर्व उनसे पूछा भी नहीं गया। वहीं आबकारी विभाग द्वारा इस मामले में जमकर लीपापोती की जा रही है। इस मामले में साक्ष्य के तौर पर अधिवक्ता दीपांशु साहू ने शहर की विभिन्न दुकानों से शराब खरीदी जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि विक्रय मूल्य से ज्यादा पर शराब दी गई दिए गए बिल में साबित हो रहा है की शराब विक्रय मूल्य से अधिक पर बेची है। यह जंगलराज जिम्मेदारों के नाक के नीचे चल रहा है और उस पर एक शाश्वत सत्य ये है की सीएम हेल्पलाइन जैसी जिम्मेदार सेवा में बैठे लोग भी लापरवाही कर रहे है। सीएम हेल्पलाइन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू कराई थी जो की जनता के लिए एक बहुत बड़ी ताकत थी। परंतु अब इससेवा में कितनी लापरवाही बरती जा रही है यह बात अधिवक्ता के नंबर ब्लैक लिस्ट करने के आरोप से सामने आ रही है। मामले की जांच भी ना हो और मामला समाप्त भी हो जाए ऐसी संगामित्ति का आरोप अधिवक्ता ने लगाया है।
Vilok