अपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

ग्वालियर पुलिस ने प्रकरण से नाम निकलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्वालियर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले में धोखाधडी एवं ठगी जैसी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। एसएसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना थाटीपुर क्षेत्र में बलात्कार के प्रकरण से नाम हटवाने के एवज लाखों की ठगी करने वाले बदमाश को नाका चन्द्रबदनी, पारस विहार कॉलोनी के पास घूमते देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर-पूर्व/अपराध)  राजेश डण्डौतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना थाटीपुर की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश सिंह तोमर व श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच तथा थाना थाटीपुर पुलिस बल की संयुक्त टीम गठित कर उसे मुखबिर के बताये स्थान नाका चन्द्रबदनी, पारस विहार कॉलोनी पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम की दबिश  दौरान गली नं 08, पारस विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति घूमता हुआ मिला, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति पूछताछ करने पर बताया कि उसने फरियादी के लड़के को बलात्कार के प्रकरण से नाम हटवाने के नाम पर 05 लाख की मांग की थी। जिसमें फरियादी द्वारा मुझे 04 लाख 25 हजार रूपये दे दिये गये थे, इसके लिये मैने फरियादी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सील एवं हस्ताक्षर किया फर्जी ई.आर. लेटर भी दिखाया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को थाना थाटीपुर में अपराध क्रमांक 182/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि पकडा व्यक्ति आदतन अपराधी है जो कि छल, कपट, धोखाधडी व जालसाजी करने में माहिर है। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही जिससे अन्य धोखाधडी के अपराधों का भी खुलासा होने की संभावना है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक  दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक  दीपक यादव, क्राईम टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्रआर रामबाबू सिंह, आरक्षक आशीष शर्मा, अभिषेक तोमर, थाना थाटीपुर टीम- उनि संजेश सिंह भदौरिया, प्रआर. रामहेत सिंह, बेताल यादव, आर.  आकाश तोमर, यतेन्द्र राणा की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close