पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एवं एसपी से मिला
पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रतिनिधिमंडल जिनमे राष्ट्रीय संयोजक नीलंकांत बाजपेई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी एवं विलोक पाठक “प्रदेश उपाध्यक्ष” एवं आईटी सेल प्रभारी के नेतृत्व में कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात की। इस अवसर पर परिषद के संभागीय महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा,संभागीय मिडिया प्रभारी शिव चौरसिया, युवा प्रकोष्ठ के सत्यजीत यादव, फ़तेह सींग गुल्लु, चक्रेश सूर्या,जिला सचिवअनुराग दिक्षित सहित राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सभी पदाधिकारियों ने परिषद के साथी पत्रकार नील तिवारी पर हुए हमले की घोर निंदा करते हये इसे कायराना हमला बताया| परिषद के अनुसार यह घटनाएं पत्रकारों पर आए दिन बढ़ गई है| पुलिस कप्तान आदित्य प्रतापसिंह से जाकर मुलाकात की व घटना के दोषियों को शीघ्र पकड़ने व इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसकी मांग की। परिषद ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उचित निर्णय लेने की अपील की है|