जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे दिन भी आया भूकंप, तीन दिन में गुजरात में 16 बार हिली धरती
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं गुजरात में 14 जून को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उसके बाद सोमवार को वहां 15 बार मध्यम तीव्रता के भूकंप आये हैं.
अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केंद्र तजिकिस्तान था. श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किये गये. इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
मंगलवार को पाकिस्तान की धरती भी हिली, खैबर पख्तूनख्वा में आया भूकंप
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके पेशावर, मानसेहरा, स्वात, निचले एवं ऊपरी दीर, शांगला, स्वाबी, मालाकंड, नौशेरा, चारसड्डा, कोहाट, डी आई खान और बन्नू में महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र पड़ोसी ताजिकिस्तान में जमीन की सतह से 112 किलोमीटर गहराई में था.
सोमवार को गुजरात में 15 बार आया भूकंप, झटकों से हिला कच्छ
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप बाद के 15 झटके महसूस किये गये. इनमें से कुछ झटके चार तीव्रता से ज्यादा के थे. इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ घरों में दरारें पड़ गयी हैं. रविवार रात को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था. यहीं पर 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था.
गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार रात और सोमवार को भूकंप के बाद के 15 झटके इलाके में महसूस किये गये हैं. इसमें सोमवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया 4.6 तीव्रता का झटका भी शामिल है. इसका केंद्र भचाउ में 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. 26 जनवरी 2001 को आये 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कच्छ में भारी तबाही मचायी थी.