सीएम केजरीवाल को शराब घोटाला केस में ED का छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
News Investigation / Vilok Pathak
The NI / 51 / ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले के मामले में छटवां समन जारी किया गया है| इससे पहले ईडी केजरीवाल को पांच संबंध जारी कर चुकी है| ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है| केजरीवाल द्वारा ईडी की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया गया है| अभी तक भेजे गए पांच संबंध में केजरीवाल के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी केजरीवाल को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है| पार्टी का कहना है कि ईडी बुलाने के बदले अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है जिनका जवाब दे दिया जाएगा| वहीं केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए पत्र पर कहा है कि वह किसी प्रकार के कानूनी संबंध का सामना करने के लिए तैयार हैं केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने अपना सारा जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से दिया दिया है| पिछले संबंध को उन्होंने गैरकानूनी करार दिया एवं इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए वापस लेने की मांग की है| ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर 21 दिसंबर 3 जनवरी 17 जनवरी 31 जनवरी को समन जारी किए थे|
33