सिटी न्यूज़

श्री रामपथ वन गमन से होकर गुजरेगी माता शबरी श्री राम रथ यात्रा

News Investigation / Vilok Pathak

The NI -51 जबलपुर– आगामी 24 फरवरी को शबरी जयंती के शुभ अवसर पर भीलनी के राम माता शबरी रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है| यह यात्रा माता शबरी की जन्मस्थली पवित्र महानदी जो कि छत्तीसगढ़ की गंगा कहलाती है जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के श्री राम पथ वन गमन के विभिन्न जिलों से होते हुए चित्रकूट धाम सतना में समाप्त होगी| यह 11 दिवसीय यात्रा मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ को सामाजिक समरसता के रूप में जोड़ेगी| इस यात्रा में श्रीराम के प्रति माता शबरी की भक्ति भाव को प्रदर्शित करती हुई भावनाओं के साथ समरसता का संदेश दिया जाएगा| इसके साथ ही बनवासी राम के लोक संगीत संकीर्तन भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलश यात्रा के साथ प्रत्येक दिन भोग भंडारा आदि का वितरण होगा| यह यात्रा तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि किरण साहू के नेतृत्व में 22 जनवरी को जबलपुर होटल सन पैलेस बस स्टैंड से जिला जांजगीर चंपा के लिए रवाना होगी| जिसे 24 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी| यह यात्रा छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा बिलासपुर पेंड्रा अमरकंटक अनूपपुर कोतमा शहडोल उमरिया कटनी मैहर अमरपाटन सतना मझगवां होते हुए 5 मार्च को चित्रकूट धाम मध्य प्रदेश में समाप्त होगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close