सिटी न्यूज़

आगामी त्‍यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्‍न

♦ VILOK PATHAK

The NI – 51 / जबलपुर कलेक्‍टर  दीपक सक्‍सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्‍य प्रताप सिंह द्वारा आज पुलिस कंट्रोल
रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी समय में होने वाले होली, रंग पंचमी,
रामनवमी, रमजान, ईद-उल-फितर आदि पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के संबंध में आवश्‍यक चर्चा की गई। समिति के सदस्‍यों ने विशेष रूप से कहा कि पर्वों के दौरान धार्मिक स्‍थलों जैसे
मंदिर-मस्जिद के आस-पास नगर निगम समुचित सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाये। साथ ही बिजली और
पानी की आपूर्ति समुचित रूप से सुनिश्चित हो। समिति के सदस्‍यों ने कहा कि सभी धार्मिक पर्वों में जैसा
प्रशासन का सहयोग मिलता है वैसा मिलता रहे। रमजान के दौरान रातों में मस्जिद में आने-जाने में सुविधा हो
इसके लिये विशेष व्‍यवस्‍था की आपेक्षा की गई। रामनवमी के दौरान पूजा के पूर्व सफाई व्‍यवस्‍था पर
विशेष ध्‍यान दिया जाये। कलेक्‍टर  सक्‍सेना ने कहा कि सभी धार्मिक पर्वों को शांति और सौहार्द पूर्ण
वातावरण में मनायें। समिति के सदस्‍यों ने जो मांग की हैं उनपर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। उन्‍होंने कहा
कि स्‍वच्‍छता बनाये रखना सभी का दायित्‍व है। पहली बात गंदगी कम करें और दूसरी बात उसकी सफाई
समय पर कर ली जाये। उन्‍होंने कहा कि नगर निगम में सफाई कर्मी सीमित हैं, इसलिये सफाई को लेकर
माहौल बनाये और गंदगी न करें। धार्मिक स्‍थलों के आस-पास नगर निगम आवश्‍यक सफाई व्‍यवस्‍था
सुनिश्चित करेगा। साथ ही बिजली, पानी व राशन समय पर मिल जाये यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्‍होंने कहा कि रमजान, होली, नवरात्रि आदि पर्व परम्‍परा के अनुसार अच्‍छे वातावरण में मनाया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक  आदित्‍य प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी त्‍यौहारों को लेकर थाना स्‍तर पर शांति
समिति की बैठक शीघ्र होगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि हेल्‍मेट और सीट बेल्‍ट लगाने के लिये अपने बच्‍चों
को प्रेरित करें। वाहन पार्किंग के लिये अपने अंदर अनुशासन लाये। समिति के सदस्‍यों ने आगामी त्‍यौहारों
को लेकर जो आपेक्षा की है उसे पूरा किया जायेगा। लेकिन जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्‍त
अनुशासनात्‍मक कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्‍टर  नाथूराम गौंड, एडीशनल एसपी
प्रियंका शुक्‍ला सहित शांति समिति के सदस्‍य  शरद काबरा,  मुकेश राठौर,  हाजी मकबूल रजवी,
मोहम्‍मद इकबाल,  प्रमोद पटेल,  प्रहलाद श्रीवास्‍तव, पूर्व पार्षद  ताहिर अली और याकूब अंसारी सहित अन्‍य
प्रतिष्ठित सदस्‍य उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close