सिटी न्यूज़

जबलपुर के विकास में नही होगी पैसे की कमी :- श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने की केंट एवँ पश्चिम विधानसभा में जनसभा

जबलपुर। मेरे खजाने में जबलपुर के लिए कोई कमी नही है और जबलपुर के विकास में पैसे की कमी शिवराज सिंह नही आने देगा यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार एवँ सभी पार्षद प्रत्याशियो के समर्थन में जबलपुर की केंट विधानसभा के बड़ा पत्थर रांझी क्षेत्र में एवँ पश्चिम विधानसभा के गढ़ा बस स्टैंड, पिसनहारी मढ़िया के सामने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुऐ कहा एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। पूरी दुनिया मे भारत का ढंका बज रहा है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मोदी जी के नेतृत्व में हम विश्वगुरु बनेंगे और भारत दुनिया का सरताज होगा, दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसने देश को बर्बाद करने के अलावा कुछ नही किया और हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है आज यदि कांग्रेस होती तो तुष्टिकरण होता, आतंकवाद होता, अन्याय होता, अत्याचार होता इसका उदाहरण हम राजस्थान में देख रहे है जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ एक गरीब का सिर अलग कर दिया जाता है उसके पहले महाराष्ट्र में उनकी सरकार रहते हुए हत्या हुई पर मैं कहना चाहता हूं भाजपा समाज के सभी वर्गों के संरक्षक है, हम सभी धर्मों को समान मानते है, हम सब धर्मों का आदर करते है पर एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मप्र की धरती पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा और भाजपा देश के साथ खिलवाड़ करने वालो को नही छोड़ेगी, हम आतंवादियों और आतंकवाद दोनों को खत्म करेंगे साथ ही जनता को परेशान करने वाले, उनका शोषण करने वाले गुंडों, बदमाशो, दादाओ, माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाएंगे।

◆ जबलपुर के लिए कांग्रेस ने किया क्या है ? :-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मैं कमलनाथ और दिग्विजय जी से पूछता हूँ तुमने जबलपुर के लिए किया क्या है यह बताइए, पर मैं बताना चाहता हूं हमने क्या किया है जबलपुर के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले साँसद राकेश जी बैठे है, जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा 7 किमी का 845 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर बन रहा है, ऐसा फ्लाई ओवर न इंदौर में बन रहा है न भोपाल में बन रहा है वह बन रहा है तो केवल जबलपुर में बन रहा है ऐसे फ्लाई ओवर कभी कांग्रेस ने बनवाये थे क्या? इसके अलावा 136 किमी की 561 करोड़ लागत की सड़कों के निर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी से होने जा रहा है जो निर्माणाधीन है, आप याद कीजिए जब दिग्गी राजा मुख्यमंत्री थे तब आपके क्षेत्र की सड़कें कैसी थी। जबलपुर का एयरपोर्ट 421 करोड़ की लागत से आधुनिक होने जा रहा है और एयरपोर्ट से मतलब सिर्फ अमीरों से नही है बल्कि हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करे और जब बड़ा एयरपोर्ट बनेगा तो उद्योग धंधे आएंगे, व्यापार बढेगा और लोगो को रोजगार मिलेगा और अभी देश के शहरों से विमान आ रहे है आने वाले समय मे जबलपुर को दुनिया से कनेक्ट कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेसी पूछे तो जबाब देना कि शहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जा रहे है, सीवर लाइन डल रही है और उसके साथ साथ जबलपुर में 116 किमी का आउटर रिंग रोड 12 हजार करोड़ की लागत से जबलपुर में बनाया जा रहा जो इंदौर और भोपाल में भी नही बना है इसके लिए आप अपने साँसद जी को बधाई दीजिये।

उन्होंने कहा जबलपुर में गोरखपुर – कटंगा क्रोसिंग फ्लाईओवर का 24 करोड़ की लागत से निर्माण होगा साथ ही जबलपुर में अमृत फेस टू में 720 करोड़ रुपये भी जबलपुर के लिये स्वीकृत किये जा रहे है और हर घर मे नर्मदा मैया का पानी मिलेगा। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 98 करोड़ की लागत से नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर, 14 करोड़ की लागत से संस्कृति थियेटर, भटौली ओपन थियेटर और विसर्जन कुंड का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा जबलपुर में नौजवानों के लिए सबसे शानदार और सुंदर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा जहाँ हमारे बच्चे खेलेंगे और देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। हमने तय किया है जबलपुर में जहां रानीताल, अधारताल, चेरीताल, माढ़ोताल ऐसे 52 ताल तलइया होते थे जो कांग्रेस के शासन में खत्म हो गए उन सभी जल संरचनाओं को पुनः जीवित करेंगे।
जबलपुर में हमने न्यायालय भवन, आरटीओ भवन, एकलव्य आवासीय विद्यालय का हो रहा है। मेडिकल क्षेत्र में दिखेंगे तो जबलपुर में मेडिकल स्टेट केंसर इंस्टिट्यूट 67 करोड़ की लागत से, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय 20 करोड़ लागत का और जबलपुर में हर तीन चार वार्डो के बीच एक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोलेंगे ताकि छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े और आपके वार्ड के पास ही इलाज हो जाए। जिला चिकित्सालय में 225 बिस्तर का अस्पताल 45 करोड़ की लागत से बन राह है

शिक्षा के लिये 49 करोड़ की लागत से श्रमोदय विद्यालय जबलपुर में बनाया गया है जहाँ मजदूर के बच्चे पढ़ेंगे और बड़े पदों पर पहुँचेंगे। जबलपुर के होम साइंस महाविद्यालय, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के नवीनीकरण का कार्य हो रहा है।

उद्योग के क्षेत्र में जबलपुर ने रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर, नमकीन कलस्टर, मिष्ठान क्लस्टर, फर्नीचर क्लस्टर बन रहा है जिनमे लोगो को रोजगार मिलेगा। जबलपुर में आईटी पार्क फेस वन का कार्य पूर्ण हो गया वहां जबलपुर के बच्चे कार्य कर रहे है साथ ही आईटी पार्क फेस टू का कार्य चल रहा है इसके बाद फेस थ्री और फेस फोर का काम भी होगा और हम जबलपुर को आईटी का हब बना देंगे। यहाँ 200 करोड़ की लागत से एमएसएमई सेंटर बन रहा है।

◆ माँ नर्मदा को करेंगे प्रदूषण मुक्त :-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा माँ नर्मदा के अन्दर जितने भी नाले नालियां मिल रही है उनको मिलने से रोकेंगे और आने वाले दो साल में नर्मदा मैया में कोई भी गन्दा पानी नही मिलेगा हम पानी को साफ करके बाग बगीचों में छोड़ेंगे और जीवनदायिनी माँ नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करेंगे।

◆ यातायात के दवाब को करेंगे कम :

उन्होंने कहा हम जबलपुर शहर में अत्याधुनिक इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ला रहे है साथ ही जबलपुर में पार्किंग मास्टर प्लान भी लागू होगा जिससे आने वाले समय मे यातायात का दबाब काम होगा।

◆ जबलपुर में फिल्मसिटी का होगा निर्माण :-

मुख्यमंत्री ने कहा जबलपुर में फिल्मसिटी का निर्माण भी किया जाएगा ताकि जबलपुर का आसपास जो भी टूरिस्ट स्पॉट है उनका उपयोग फ़िल्म निर्माण में हो सके और टूरिज्म को बढ़ावा मिले।

◆ गरीबो के कल्याण की योजनाओं को बंद करके कांग्रेस ने महापाप किया :-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कांग्रेस ने 15 महीने सरकार में रहकर गरीबो के कल्याण की योजनाओ को बंद करके महापाप किया है उन्होंने संबल जैसी योजना जिसमे हमारी बहिनो को प्रसव के पूर्व 4 हजार और प्रसव के बाद 12 हजार की राशि देने का प्रावधान था उसे बंद किया। कांग्रेस ने सरकार में रहकर कन्यादान योजना को बंद किया पर हमने तय किया कि संबल योजना फिर से चालू होगी और फिर से उसके पंजीयन होंगे और उसका लाभ हमारे गरीब मजदूरों को मिलेगा साथ ही हमारी भांजियों बहिनो के लिए कन्यादान योजना का लाभ फिर मिलने लगा है। कांग्रेसी गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ कहती रही पर उसके लिए कोई प्रयास नही किया, आप बताइए कभी कांग्रेस ने गरीबो को फ्री में राशन दिया है नही दिया पर भाजपा की सरकार गरीबो को फ्री में राशन दे रही है। आज यहाँ वार्डो के प्रत्याशी मौजूद है मैं उनको काम देता हूँ की जाये और अपने वार्ड के उन गरीबो की सूची बनाये जिन्हें योजनाओ का लाभ नही मिला है और उनको लाभ दिलाने का कार्य करे।

◆ मप्र में कोई भी गरीब बिना स्वयं की जमीन के नही रहेगा :

मुख्यमंत्री ने कहा हमने तय किया है कि मप्र में कोई भी गरीब स्वयं की जमीन के बिना नही रहेगा इसके लिए पट्टे देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया जाएगा और उसके बाद मकान बनाने उन्हें धन भी दिया जाएगा।

◆ गरीब का बच्चा भी उच्च संस्थानो में करेगा पढ़ाई :-

मुख्यमंत्री ने कहा गरीब की जिंदगी बदलने का अभियान भाजपा की सरकार ने चलाया है और अमीरों के बच्चे हो या गरीबो के बच्चे हो सभी मे एक जैसा दिमाग होता है हम जबलपुर में भी श्रमोदय विद्यालय खोल रहे है जिसमे गरीबो के बच्चे पढ़ेंगे साथ ही जिन बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ कॉलेज में पढ़ाई करने की इच्छा हो और उनके पास पैसा न हो तो उसका पूरा खर्च मप्र की सरकार और उनका मामा शिवराज सिंह उठाएगा।

शक्तिशाली भारत और समृद्ध मप्र का संकल्प ले :-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा देश विरोधी ताकतों को कुचलते हुए आइए हम शक्तिशाली भारत और समृद्ध मप्र के संकल्प ले और आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 अगस्त से 15 अगस्त मध्यप्रदेश के प्रत्येक घर में हमारा प्यारा राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराया जाएगा। हम संकल्प ले कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देंगे, देश की प्रगति और विकास के लिए कार्य करेंगे।

◆ विकास कार्यो के क्रियान्वयन हेतु भाजपा का महापौर और पार्षद को जीतना जरूरी :-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा हमने समाजसेवी डॉ जमादार को प्रत्याशी बनाया है जो अब 24 घण्टे और 365 दिन महापौर बनकर जनता की सेवा करेंगे और उनके अस्पताल का कार्य अन्य चिकित्सक देखेंगे हमने ऐसे समाजसेवी को टिकट दिया इसके उलट कांग्रेस ने बिल्डरों को टिकट दिया है जो तुम्हारे घर को तो नही बनने देंगे पर उनकी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बन जाएगी। जबलपुर में इतने सारे विकास के कार्य चल रहे है पर उनका क्रियान्वयन नगर निगम में भाजपा का महापौर और पार्षद आने के बाद ही सही ढंग से हो पायेगा क्योकि यदि कांग्रेस के लोग आ गए तो मैं उन्हें दाएं चलने कहूंगा वो बाएं चलेंगे, मैं सीधा कहूंगा वो उल्टा करेंगे, मैं ऊपर कहूंगा वह नीचे चलेंगे इसीलिए आने वाली 6 जुलाई अपना वोट भाजपा को देकर महापौर हेतु डॉ जितेंद्र जामदार और सभी पार्षद प्रत्याशियो को जिताकर नगर निगम में भेजे और विकास की कड़ी को बनाये रखे।

केंट एवँ पश्चिम विधानसभा की सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद राकेश सिंह, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार, विधायक अशोक रोहाणी, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, डॉ अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, एसके मुद्दीन, अरविंद पाठक, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशान्त तिवारी गोलू, अश्वनी परांजपे, सुषमा जैन, रजनीश यादव, सचिन जैन सहारा, राजीव बेंटिया के साथ केंट विधानसभा के पार्षद प्रत्याशी रिंकू बिज, दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, लक्ष्मी प्रसन्न उपाध्याय, बाबा श्रीवास्तव, श्याम कनोजिया, कृष्णा दास चौधरी, संगीता बंटी रजक, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, रजनी सुरेन्द्र साहू एवँ पश्चिम विधानसभा के पार्षद प्रत्याशी दिलीप पटेल, राहुल साहू, सुनील पूरी गोश्वामी, संजय नाहतकर,  प्रिया संजय तिवारी, निशा संजय राठौर, मीरा दुबे, जीतू कटारे, अजय तिवारी, आरती चौबे उपस्थित थी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close