सर्वदलीय शांति समिति की बैठक मैं जनाक्रोश के साथ उछला डेंगू का मुद्दा….
आमजनों से सतर्कता के साथ सहयोग की अपील
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर आगामी गणेशोत्सव पर्व को लेकर कोतवाली थाने के अंतर्गत सर्वदलीय शांतिसमिति बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । बैठक की शुरुआत एसडीएम ओम नमः शिवाय अरजरिया ने प्रशासन की गाइडलाइन बताते हुए की, एवं लोगों से शासन को सहयोग करने हेतु आवाहित किया ।
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए डेंगू एवं अन्य बीमारियों पर लगाम लगाने की बात कही । उन्होंने स्पष्ट रूप से प्रशासन को चेतावनी दी की यदि समय रहते नगर निगम में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की तो यह बात जनता के मंच पर उठाई जाएगी और जिम्मेदारों की FIR कराई जाएगी । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं परंतु धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शासन गाइडलाइन तय करता है । यदि शहर में राजनीतिक कार्यक्रम होंगे तो धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे । जरूरत है प्रशासन को राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगाम लगाने की । पिछले समय से फैली हुई कोरोना बीमारी को लेकर भी प्रशासन को आड़े हाथों लिया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि व्यक्ति यदि बचा है तो वह अपनी स्वयं की दम पर ….प्रशासन ने खासकर नगर निगम ने बीमारी परोसने का काम किया है । भरपूर टैक्स लेने के बाद भी बजबजाती गंदगी पूरे शहर में फैली है। जिसका कि प्रशासन पूर्ण रूप से जवाब देह है । पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने परंपराओं के रूप में मनाए जाने वाले तमाम धार्मिक उत्सवों को यथावत मनाने की अपील की , साथ ही प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने को कहा । थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने लोगों से शासन की गाइडलाइन का पालन करने एवं सहयोग करने की अपील की । बैठक में पूर्व पार्षद कुंजी जोहरी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा श्रॉफ, सुनील सोनी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश अग्रवाल रद्दी, राजेश ठाकुर , यतीश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, आदि गणमान्य नागरिक के अलावा प्रशासन की तरफ से एसडीएम ओम नमः शिवाय अर्जरिया, सीएसपी दीपक मिश्रा, तहसीलदार, थाना प्रभारी अनिल गुप्ता, नगर निगम संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, बिजली विभाग की तरफ से विश्वकर्मा जी , एवं कोतवाली थाने का स्टाफ उपस्थित रहा ।