सिटी न्यूज़

पुरानी पेंशन बहाली महाकुंभ 06 नवंबर को

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शामिल होगें प्रदेश के हजारों पेंशन विहीन कर्मचारी

जबलपुर / 06 नवंबर को नर्मदेश्वर जबलपुर में होने जा रहे पेंशन बहाली एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के महाकुंभ को सफल बनाने कल कटनी नगर मे राज्य शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के विभिन्न कर्मचारी संघो के साथ NMOPS के प्रांतीय प्रवक्ता हीरानंद नरबरिया कि उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक मे,शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी,राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जे पी हल्दकार,आजाद अध्यापक संघ के संयोजक रमाशंकर तिवारी राज्य शिक्षक संघ के संभागीय सचिव सुरजीत तिवारी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और दिनांक 06/11/22 दिन रविवार को जबलपुर के ग्वारीघाट मे आयोजित हो रहे पेंशन महाकुंभ में उपस्थित होने की अपील की ।
कटनी की महत्वपूर्ण बैठक मे पधारे NMOPS के प्रवक्ता HN नरवरिया ने प्रदेश के सभी विभागों/कर्मचारी संघठनों से पेंशन बहाली एवं शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता बहाली के उद्देश्य की प्राप्ति आगामी बजट सत्र में ही हो इस हेतु पुरजोर कोशिश करने की अपील करते हुए कहा कि NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में देश के कई राज्यों मे पुरानी पेंशन बहाल कराने मे सफलता पाई है और मध्यप्रदेश में भी हम पुरानी पेंशन पाकर रहेंगे ।
NMOPS कोई संगठन नहीं बल्कि एक क्रांति है जो हमें NPS से आज़ादी दिलाकर ही रहेगी ।
बैठक में सभी संगठनों की सहमति से *सुशील तिवारी को NMOPS का नया कटनी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।*
राज्य शिक्षक संघ सयुंक्त मोर्चा के विपिन तिवारी,विनीत मिश्रा,शिवदास यादव,सूर्यकान्त त्रिपाठी,मनोज गर्ग,राजेंद्र दुबे,पीतांबर शुक्ला,संत कुमार राय,श्यामसुंदर पटेल,आशीष चौरसिया,सुशील पटेल,बाबूराम माझीं,अजय पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय,प्रशांत चमपुरिया,सुशील तिवारी,संजय मिश्रा,कमलेश गर्ग,दिलीप बाजपेई,संजीव ज्योतिषी
राजेश सराठे,राकेश पाठक,रवि सिंह, उमेश गर्ग सुरेश धाकड़,अजय सिंह,श्रवण पाठक,दुर्गा पटेल,अनिल पटेल,बसंत पांडे,अजय सिंह, सुरेश भगत,देवी सिंह,सोनू सरावगी,त्रिलोक डेहरिया,सुभाष पटेल,देवेंद्र समदड़िया ने अधिक से अधिक संख्या मे 06 तारीख को ग्वारीघाट जबलपुर पहुंचने की अपील की है।
=================================

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close