मध्यप्रदेश
विधायक के प्रयास से भीषण गर्मी और पानी की मिली राहत
The NI -51 – न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
बहोरीबंद/ भाषण गर्मी और बिजली नही रहने से ग्रामीणों के सामने जल संकट की समस्या बनी हुई थी , ज्ञात हो कि बहोरीबंद के ग्राम देवरी भार में 100 केबी का ट्रांसफार्मर जल गया था , जिसकी जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीण जनों ने बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे जी से बातचीत कर अपनी समस्या बताई, विधायक प्रणय गुड्डू पांडे ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने बात करके ग्रामीणों की समस्या को हल करने बोला, जिसके बाद ग्राम के लोगों ने विधायक और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर लगने से भीषण गर्मी से राहत तो मिली ही है साथ मे पंप बगैरह चालू होने से पानी की समस्या से भी राहत मिली है।