Jabalpurअपराधटॉप न्यूज़देशमध्यप्रदेश
गांव के बाहर पेड़ पर पिता पुत्र ने लगाई फांसी

सिहोरा/ पिता पुत्र ने गांव के बाहर नाले के पास अलग अलग आम के पेड़ों पर लटक कर फांसी लगा ली , फिलहाल इस ह्रदय विदारक घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है वही अभी तक फांसी लगाने के कारण अज्ञात है, मौके पर पुलिस पहुंची, एफएसएल की टीम भी घटना का बारीकी से जांच करने में जुटी।।
मझागवाँ थाना के ग्राम फनवानी निवासी चतुर्भुज पिता कालीचरण (52 वर्ष) सरमन पिता चतुर्भुज (28वर्ष) ने गाँव के बाहर नाले के समीप अलग अलग आम के पेड़ों से फाँसी लगा ली फांसी किन कारणों से लगाई कारण अज्ञात है वही पुलिस भी घटना से जुड़े हर सूक्ष्म बिंदुंओ की तलाश करने में जुटी है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा।