नगर निगम के सदन में प्रभारी उपायुक्त को सोते देखकर पार्षदों ने मचाया हंगामा अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर गरमाया सदन

नगर निगम मैं चल रही बैठक के दौरान पार्षदों ने सदन में उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया जब अपने बीच में कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को उपस्थित नहीं पाया एवं सदन की बैठक के दौरान प्रभारी उपायुक्त के सो जाने को लेकर भी हंगामा चला भाजपा पार्षद दल ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहे हैं शहर में बेतरतीब कार्यों को लेकर पहले भी पार्षद दल चैता चुका है पार्षदों का आरोप है देना किसी पूर्व सूचना के कहीं पर भी खुदाई हो रही है इसी तरह सफाई व्यवस्था भी चौपट है पार्षदों का आरोप है कि इस अव्यवस्था को लेकर नगर निगम सदन की बैठक में और रखना चाह रहे थे परंतु जिम्मेदार अधिकारियों के उपस्थित ना होने पर पार्षदों ने मनमानी का आरोप लगाया उल्लेखनीय है कि निगम कमिश्नर के अनुपस्थित रहने पर महापौर ने भी आक्रोश जताया इस सब घटनाक्रम से भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने सदन में धरना दे दिया एवं भजन शुरू कर दिया जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया एवं शहर विकास के प्रति लापरवाह बताया |