समुदाय को टारगेट बनाकर शहर कि फिजा बिगाडने वालों से सतर्क रहें इसलिए संगठन ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर विगत समय घमापुर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद द्वारा क्षेत्र 3 मस्जिदों से स्पीकर हटाने व जांच किये जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था जिसको लेकर जबाबी तोर पर एसपी आफिस में मुस्लिम संगठन ने ज्ञापन देते हुए एसपी को अवगत कराया कि कुछ विशेष संघठन जबलपुर की फिजा को बिगाड़ना चाहते है जिसके चलते वह विशेष समुदाय को टारगेट के बेवजह आरोप लगाते है,वही मुस्लिम संगठन ने कहा की पुलिस के अधिकारी स्वयं मस्जिद में जाये और देखे की क्या उस पाक जगह पर अनैतिक काम होते है जिस प्रकार के अर्गल आरोप लगाए जाते है,वही मस्जिदों में स्पीकर को लेकर अब विशेष संगठन मुस्लिम समुदाय को टारगेट कर रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए,उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व विश्व हिन्दू परिषद् ने क्षेत्र कि 3 मस्जिदों से स्पीकर हटाने को लेकर एक ज्ञापन सोंपा था जिसके चलते उसने जाँच कि मांग भी कि थी |
(खबरों को इन लिंक पर देखने के लिए लिंक पर होल्ड करके दबाएँ )
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv