बारिश के पहले कई विभागों को महापौर की सख्त हिदायत

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर। शहर में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों के साथ कॉलोनियों, मुख्य मार्गो, बस्तियों, सार्वजनिक क्षेत्रों आदि में बेहतर साफ-सफाई कराई जा रही है। शहर में हल्मी बारिश के कारण कहीं जलप्लावन की स्थिति निर्मित हुई अथवा नहीं की जानकारी लेने आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जानकारी ली और सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शहर के नागरिकों को जलप्लावन से राहत प्रदान करने की दिशा में कोई भी कदम उठाना हो वो तत्परता एवं सख्ती के साथ उठाएॅं ताकि उन्हें वर्षाऋतु में कोई असुविधा न हो। महापौर श्री अन्नू ने यह भी निर्देशित किया कि यदि कहीं अतिक्रमणों के कारण वर्षा निकासी अवरोध हो रहा हो तो उन सभी अतिक्रमणों को भी सख्ती के साथ तोड़े जाएॅं।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जलप्लावन की स्थिति निर्मित कहीं न हो इसके लिए अतिरिक्त साधन और संशाधनों को लगाकर कार्य कराएॅं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वर्षा जल निकासी के लिए कहीं हयूम पाइप डालनी पड़े तो पाइप डालकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से बनाएॅं।
बैठक के दौरान महापौर ने वर्षा जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ सामान्य साफ-सफाई के कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की और सफाई व्यवस्था में बेहतर कसावट लाने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बैठक के दौरान निर्देशित किया कि नाला नालियों की सफाई के दौरान यह ध्यान रखें कि शिल्ट पूरी तरीके से निकले और उसे तत्काल उठवाकर प्रसंस्करण स्थल कठौंदा में डिस्पोजल कराएॅं। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें ताकि उसका लाभ आम नागरिकों को मिल सके। समीक्षा बैठक के दौरान एम.आई.सी. सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी रजनी कैलाश साहू, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, आदि उपस्थि रहे।
Vilok 51