जबलपुर / N I / गढ़ा थाना अंतर्गत आज कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए आरक्षक गढ़ा बजारिया पहुंचा जहाँ उसे दिन दहाड़े एक सब्जी ठेला विक्रेता ने सीने में चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक पेट्रोलिंग के दौरान सब्जी वालो को फेरी लगाकर सब्जी विक्रय के निर्देश दे रहा था परंतु उनमें से एक सब्जी ठेला वाले ने आरक्षक की बात को अनसुना कर दिया . जिसको लेकर आरक्षक और सब्जी वाले में बहस होने लगी औरे देखते ही देखते सब्जी वाले ने आरक्षक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि घायल आरक्षक को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
टी आई राकेश तिवारी के अनुसार छोटी बजारिया निवासी आहिद उस्मानी समझाने के बाद भी अपना ठेला लेकर कहीं नहीं गया और आरक्षक से बहस करने लगा। बहस के दौरान सब्जी-ठेला विक्रेता आरक्षक के साथ झूमा झपटी होने लगी और कुछ देर में उसने पास रखे चाकू से आरक्षक पर हमला कर दिया। आरोपी ने आरक्षक की जान लेने की नीयत से सीने में चाकू से कई वार किए जिसकी वजह आरक्षक घायल होकर नीचे गिर गया। सूचना पर पहुंचे और उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया ।